सुल्तानपुर चोरी का खुलासा: शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात व नकदी बरामद |

2

सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ Kotwali Nagar Police।

विरहिया नृत्य: लोकसंस्कृति की आख़िरी सांस? | उत्तर प्रदेश की अनसुनी विरासत Chhavilal Pal | Awadhi TAK चैनल पर


चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार
जेवरात व नकदी बरामद, आरोपी जेल भेजा गया
सुल्तानपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी से संबंधित जेवरात व नकदी भी बरामद की है।
नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमे के तहत वादी के घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम बेला मोहन, थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से
ज्वैलरी के खाली डिब्बे
एक पर्स
आर्टिफिशियल जेवरात
दो कलाई घड़ियां
₹2500 नकद
बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह एवं कांस्टेबल रंजन निषाद शामिल रहे।
👉 पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

SultanpurNews

SultanpurBreaking

KotwaliNagar

ChoriKaKhulasa

PoliceAction

UPPolice

CrimeNewsUP

SultanpurPolice

BreakingNewsHindi

सुलतानपुर: सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को दी राहत।

Comments are closed.