सिगरेट के विवाद में युवक की हत्या—आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

2

सुलतानपुर: सिगरेट के विवाद में डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कादीपुर/सुलतानपुर। सिगरेट न देने पर हुए विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले वांछित आरोपी को कादीपुर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सना हरा बांस का डंडा (आलाकत्ल) तथा मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है।

घटना से जुड़े मु.अ.सं. 617/2025, धारा 103(1) BNS, थाना कादीपुर में आरोपी संदीप निषाद उर्फ मोटू पुत्र सर्वजीत निषाद, निवासी राईबीगो चन्देलेपुर, हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे देवाड़ पुल मरघटी के पास से दबोचा।

घटना का विवरण

19 नवंबर 2025 की रात संदीप मृतक राकेश की दुकान पर सिगरेट लेने पहुंचा। उस वक्त राकेश दुकान बंद कर सोने जा रहा था, इसलिए उसने सिगरेट देने से मना कर दिया। इससे नाराज़ होकर राकेश ने आरोपी को गालियाँ दीं, जो संदीप को नागवार गुजरी।

अपनी बेइज्जती समझकर उसने राकेश की हत्या की ठान ली और 19/20 नवंबर की रात करीब 11 से 12 बजे राकेश की दुकान पहुंचकर सोते समय उसके सिर में हरे बांस के डंडे से 3–4 वार किए। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

बरामद सामान

  1. खून से सना हरा बांस का डंडा (आलाकत्ल)
  2. मृतक का एंड्रॉइड मोबाइल
  3. वीवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल
  4. एक की-पैड मोबाइल

#Sultanpur #Kadipur #UPCrime #BreakingNews #MurderCase #PoliceAction #CrimeUpdate #SultanpurNews #UPNews

सरेराह महिला के जेवर उड़ाकर बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी

Comments are closed.