“उमाशंकर दूबे हत्या, हुआ एनकाउंटर! सुलतानपुर पुलिस ने दो हत्यारों को दबोचा
सुलतानपुर में एक और दिल दहला देने वाली वारदात…
लाठी-डंडों से पीट-पीट कर युवक की बेरहमी से हत्या!”
मंगलवार शाम अखंडनगर थाना क्षेत्र के खुशामदपुर गांव में 35 वर्षीय उमाशंकर दुबे की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया।
अज्ञात हमलावरों ने सरेशाम हमला कर उमाशंकर की जान ले ली और फरार हो गए।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को अखंडनगर चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
लोगों का आरोप है — पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन हमला होते देखती रह गई।
अखंडनगर कोतवाल दीपक कुशवाहा ने बताया —
“प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
मामले का खुलासा बहुत जल्द किया जाएगा।”
सूत्रों के मुताबिक, हत्या के पीछे किसी युवती से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है,
हालांकि पुलिस ने इस एंगल पर अभी चुप्पी साध रखी है।
उधर, हत्या के महज 24 घंटे के भीतर
पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
थाना अखंडनगर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों — विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास को जाने वाली सर्विस लेन पर
हुई इस मुठभेड़ में आरोपी विवेक उर्फ पिल्लू के पैर में गोली लगी।
उसके पास से .315 बोर का तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
घायल आरोपी को सीएचसी अखंडनगर में इलाज के लिए भेजा गया।
क्षेत्राधिकारी कादीपुर ने कहा —
“दोनों आरोपी उमाशंकर दुबे की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे।
मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण की चेतावनी के बावजूद गोलीबारी की गई,
जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।”
एक ओर हत्या से भड़का जनाक्रोश,
दूसरी ओर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने राहत दी है,
लेकिन सवाल अब भी बरकरार है —
क्या सुलतानपुर की सड़कों पर इंसाफ गोलियों से ही मिलेगा?
SultanpurBreaking
SultanpurNews
DalitYouthMurder
DhakapurVillage
ChandaThana
AkhhandnagarEncounter
UmeshShankarDubeyMurder
SultanpurCrimeNews
UPBreakingNews
UPPoliceEncounter
AwadhiTak
SultanpurLiveUpdate
SultanpurViolence
UttarPradeshNews
LawAndOrderUP
SultanpurLatestNews
SultanpurCrimeUpdate
YadavDalitClash
UPEncounterNews
SultanpurUpdates
सांप के काटने से वृद्ध की मौत | Sultanpur Snake Bite Death News
सौजन्य से-KD NEWS DIJITAL
Comments are closed.