पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, इलाज के दौरान अधेड़ की मौत |
सुल्तानपुर ब्रेकिंग | पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला Sultanpur Crime News
🔴 इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, बसंतपुर चंदौर गांव में तनाव
सुल्तानपुर। जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर चंदौर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती देवी प्रसाद (50) पुत्र साहबदीन ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
मृतक की बहू गीता पत्नी उमेश निषाद ने बताया कि 20 जनवरी की रात करीब 10 बजे पट्टीदारों ने एकजुट होकर घर में घुसकर हमला किया। आरोप है कि करीब 7 वर्ष पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
हमले में देवी प्रसाद, उनकी पत्नी राजकला और पुत्र अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गए। देवी प्रसाद मौके पर ही बेहोश हो गए थे। सभी को तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान देवी प्रसाद की मौत हो गई। अन्य दोनों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी धनपतगंज धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, शेष आरोपितों की तलाश जारी है।
https://www.facebook.com/share/v/1C7ExtWm3G
“पूछता हैं सुलतानपुर” के लावइ कार्यक्रम में UGC पर हुई चर्चा,फॉलो करें KD NEWS DIGITAL फेसबुक पेज।
Sultanpur News, Dhanpatganj Crime, Old Rivalry Murder, Trauma Center Lucknow, UP Crime News
KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK
SultanpurNews #CrimeNews #Dhanpatganj #BreakingNews
अविमुक्तेश्वरानंद को ओमप्रकाश राजभर की नसीहत, बोले– सरकार से न टकराइए
Comments are closed.