सुलतानपुर: लंभुआ में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, तीन की मौत।

21

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के धरियामऊ गांव में सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। मनोज कुमार गुप्ता के घर पर छत की ढलाई के दौरान निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए। चीख-पुकार मचने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार गुप्ता के मकान पर छत की ढलाई चल रही थी। छत की शटरिंग खिसक जाने से लेंटर का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। उस समय ऊपर और नीचे काम कर रहे करीब 12 मजदूर हादसे की चपेट में आ गए। मिक्सर मशीन खोलते समय यह दुर्घटना हुई।

ग्रामीणों और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। अब तक चार मजदूरों को निकालकर लंभुआ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायलों में सुभाष कुमार (धरियामऊ), विक्रम (अर्जुनपुर, लंभुआ), अफसर अली (सकराबाजार, प्रतापगढ़) और रवी सरोज (सकराबाजार, प्रतापगढ़) शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिश, एसडीएम गामिनी सिंगला समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी राहत कार्य में जुटी हुई है। देर रात तक चले रेस्क्यू अभियान में खबर मिली कि हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल है।

गांव में इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से किया जा रहा है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाएगी।

#SultanpurNews #SultanpurAccident #धरियामऊ #लंभुआ #BreakingNews #ConstructionAccident #UttarPradeshNews


Comments are closed.