सुल्तानपुर का तीर्थ स्थल धोपाप रामायण सर्किट में शामिल, तिवारी के प्रयास लाए रंग
सुलतानपुर।
वरिष्ठ प्रचारक एवं विहिप नॉर्थ ईस्ट क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी के सतत प्रयासों और समाज के सहयोग से जनपद सुलतानपुर का पावन तीर्थ स्थल धोपाप अब रामायण सर्किट में शामिल हो गया है। इस घोषणा से क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल है।
मंत्री दिनेश तिवारी ने कई वर्षों से धोपाप के विकास हेतु पहल की है। हर साल जेठ गंगा दशहरा पर उनके नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए सहायता शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष धोपाप में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन भी किया गया, जिसे प्रख्यात कथावाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने प्रस्तुत किया।
🔹 प्रयास और सहयोग
धोपाप को रामायण सर्किट में शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ प्रचारक एवं विहिप नॉर्थ ईस्ट क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी तक पहुंचाया। 4 सितम्बर को श्री तिवारी, अयोध्या राम जन्मभूमि कारसेवक पुरम प्रभारी श्री उमेश पोरवाल व श्री त्रिपाठी स्वयं धोपाप पहुंचे और रामायण सर्किट अध्यक्ष डॉ. रामावतार शर्मा से संवाद कर सभी दस्तावेज सौंपे। परिणामस्वरूप बिजेथुआ धाम के बाद अब धोपाप भी रामायण सर्किट में सम्मिलित हो गया।
🔹 विकास की नई राह
रामायण सर्किट में शामिल स्थलों पर अनेक योजनाएं लागू की जाएंगी, जिनमें—
स्मृति स्तंभों की स्थापना
श्रीराम-जानकी मार्ग व श्रीराम वनगमन पथ निर्माण
मंदिरों का जीर्णोद्धार व नए मंदिरों का निर्माण
श्रीराम संग्रहालय की स्थापना
धार्मिक ग्रंथ व धारावाहिक का निर्माण
🔹मंत्री दिनेश तिवारी का बयान-
“यह संपूर्ण समाज के सहयोग और आशीर्वाद से संभव हुआ है। इसके लिए मैं विशेष रूप से श्री दिनेश तिवारी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अनिल जी, कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा रामायण सर्किट अध्यक्ष डॉ. रामावतार शर्मा जी का आभार व्यक्त करता हूँ।”
उन्होंने विश्वास जताया कि धोपाप का विकास, रोजगार और व्यापार को नई दिशा देगा और सुलतानपुर जनपद सांस्कृतिक पर्यटन की नई पहचान बनेगा।
#सुलतानपुर #धोपाप #रामायणसर्किट #विहिप #दिनेशतिवारी #बिजेथुआधाम #सांस्कृतिकपर्यटन #UPNews #BreakingNews
सुलतानपुर: युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
Comments are closed.