सुल्तानपुर जेल में बंदी की इलाज के दौरान मौत, सूचना न देने का लगाया आरोप
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | सुल्तानपुर
जिला कारागार में बंदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने सूचना न देने का लगाया आरोप
पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।
खिचड़ी भोज से सियासी ताकत का प्रदर्शन, जयसिंहपुर सदर सीट पर भाजपा टिकट की दावेदारी तेज
सुल्तानपुर। जिला कारागार में निरुद्ध एक बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान शैलेंद्र कुमार सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह, निवासी थाना रामगंज, जनपद अमेठी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
परिजनों के अनुसार शैलेंद्र कुमार सिंह को 27 मार्च 2025 को धारा 307 (हत्या के प्रयास) के मामले में जेल भेजा गया था। बताया जा रहा है कि बंदी की तबीयत बिगड़ने पर उसका उपचार चल रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन आशीष सिंह ने आरोप लगाया कि शैलेंद्र कुमार सिंह की तबीयत खराब होने की कोई भी सूचना समय रहते परिवार को नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि रामगंज थाना पुलिस द्वारा आज सुबह करीब 5 बजे फोन कर बंदी की मौत की जानकारी दी गई, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया।
घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जेल में बंदी की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
सुल्तानपुर: अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से 12वीं के छात्र की मौत, गांव में मातम
सुल्तानपुर जेल समाचार
जिला कारागार सुल्तानपुर
जेल में बंदी की मौत
शैलेंद्र कुमार सिंह
अमेठी न्यूज
इलाज के दौरान मौत
जेल प्रशासन
धारा 307 मामला
यूपी जेल न्यूज
पुलिस जांच
Comments are closed.