सुल्तानपुर: दीवानी कोर्ट जाम से मुक्ति, विधायक विनोद सिंह की पहल
वाहन पार्किंग की सौगात, बार एसोसिएशन अध्यक्ष-सचिव ने किया विधायक विनोद सिंह का अभिनंदन।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने शहरवासियों को वर्षों पुरानी जाम की समस्या से राहत दिलाते हुए एक बड़ी सौगात दी है। दीवानी न्यायालय के पास लगने वाले भीषण जाम से अब लोगों को निजात मिलने जा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक विनोद सिंह पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयासरत थे।
एक सप्ताह पूर्व इस दिशा में पहल करते हुए विधायक विनोद सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल तथा बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह और सचिव दिनेश दुबे के साथ बैठक कर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज के बगल स्थित खाली भूमि पर बने नए पार्किंग स्थल में शिफ्ट करने पर सहमति बनाई। इसके बाद बार एसोसिएशन और नगर पालिका के बीच लिखित समझौता भी कराया गया।
बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं के सामने समझौते को पढ़कर सुनाया गया।
इस अवसर पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि इस निर्णय से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि विधायक बनने से पहले ही उन्होंने ठान लिया था कि दीवानी न्यायालय के पास लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलानी है। अब शुक्रवार से लोगों को इस जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयास रंग लाए हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि शुक्रवार से सभी अपने दोपहिया व चारपहिया वाहन नए पार्किंग स्थल में ही खड़े करें। अधिवक्ताओं से किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि वादकारियों से निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बार एसोसिएशन और नगर पालिका के बीच हुए अनुबंध के लिए विधायक विनोद सिंह का धन्यवाद किया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी, राम विशाल तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
सुल्तानपुर में नई वाहन पार्किंग
दीवानी न्यायालय के पास जाम
बार एसोसिएशन सुल्तानपुर खबर
नगर पालिका सुल्तानपुर पार्किंग
अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग
सुल्तानपुर कोर्ट परिसर व्यवस्था
सुल्तानपुर लोकल न्यूज़
SultanpurNews
VinodSingh
DiwaniCourt
ParkingFacility
TrafficRelief
SultanpurJam
CourtRoad
BarAssociation
NagarPalika
LocalNews
UPNews
SultanpurUpdates
शासन की बड़ी कार्रवाई: सुलतानपुर के दो चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त
Comments are closed.