- Advertisement -

सुलतानपुर: 5 एकड़ भूमि में बनेगा प्लेज पार्क, डीएम कुमार हर्ष ने की घोषणा

28

5 एकड़ भूमि में बनेगा प्लेज पार्क : डीएम कुमार हर्ष

सुलतानपुर, 26 अगस्त। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई।

- Advertisement -

बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों और विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ODOP योजना के तहत बैंकों को भेजे गए आवेदन पत्रों पर चर्चा हुई। डीएम ने बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों को शीघ्र स्वीकृति और वितरण करने के निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा को दिए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 23 विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू (MoU) के अंतर्गत 62 इकाइयों ने उत्पादन कार्य शुरू कर दिया है, जबकि 58 इकाइयां निर्माणाधीन हैं।

डीएम ने निजी औद्योगिक पार्कों के विकास हेतु PLEDGE योजना की विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी और कहा कि जिन उद्यमियों के पास निजी भूमि है या समूह में भूमि उपलब्ध करा सकते हैं, वे प्रस्ताव व भूमि दस्तावेज जिला उद्योग केंद्र में प्रस्तुत करें।

- Advertisement -

उन्होंने जानकारी दी कि 5 एकड़ भूमि में प्लेज पार्क स्थापित करने के लिए उद्यमियों से प्राप्त आवेदन शासन को भेजा गया है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति और बैंक से जुड़ी लंबित समस्याओं के निस्तारण पर भी चर्चा हुई।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के बैंकों से 704 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 640 आवेदनों का ऋण वितरित हो चुका है।

बैठक में उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता विद्युत, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रमायुक्त कार्यालय के अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि और जनपद के उद्यमी व औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुलतानपुर: पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण में करोड़ों का घोटाला, सौंपी गई रिपोर्ट

Comments are closed.