सुल्तानपुर: ब्लॉक की बैठक में हंगामा,MLA, MLC के सामने दो गुटों में मारपीट
सुल्तानपुर ब्रेकिंग : दुबेपुर ब्लॉक बैठक में हंगामा, दो गुटों में मारपीट
सुल्तानपुर: दुबेपुर ब्लॉक बैठक में बवाल, दो गुटों में मारपीट | विधायक और एमएलसी की मौजूदगी में हंगामा
सुल्तानपुर।
दुबेपुर ब्लॉक पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक के दौरान जमकर बवाल हुआ। बैठक में दो गुटों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।
सूत्रों के अनुसार, परऊपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बादशाह और आकाश सिंह के बीच विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान शहर विधायक विनोद सिंह और एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल नगर अखंड देव मिश्र ने चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा। पुलिस ने कहा कि जांच-पड़ताल के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
#Sultanpur #BreakingNews #Dubeepur #UPPolitics #BlockMeeting #मारपीट #VinodSingh #ShailendraPratapSingh #UttarPradeshNews
देखे पूरी खबर सिर्फ KD NEWS DIJITAL चैनल पर।
“सपा का मास्टरप्लान: कोई टिकट पक्का नहीं, अंत तक होगा खेला!”देखे पूरी रिपोर्ट नीचे दिए लिंक को टच करें
Comments are closed.