फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर को व्यक्तिगत रूप से तलब किया
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर को व्यक्तिगत रूप से तलब किया
महिला सिपाही से दुष्कर्म से जुड़े मामले में 24 नवंबर को होगी अगली सुनवाई।
सुल्तानपुर। महिला आरक्षी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 के जज राकेश यादव ने व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। मंगलवार को आरोप गठन की कार्यवाही के दौरान भी आरोपी अदालत में उपस्थित नहीं हुए।
उनकी ओर से अधिवक्ता ने यह कहते हुए समय मांगा कि डिस्चार्ज अर्जी खारिज होने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है और याचिका लंबित है। कोर्ट ने अंतिम अवसर देते हुए हाजिरी माफी स्वीकार की, लेकिन अगली तारीख पर व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य कर दी।
कोर्ट ने 24 नवंबर को चार्ज पर सुनवाई तय की है।
महिला आरक्षी ने 14 जुलाई 2022 को कोतवाली नगर में इंस्पेक्टर नीशू तोमर के विरुद्ध यौन शोषण सहित अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। ट्रायल कोर्ट पहले ही उनकी उन्मोचन (डिस्चार्ज) अर्जी खारिज कर चुकी है, बावजूद इसके लगातार गैरहाजिरी के कारण मुकदमे की कार्यवाही बाधित हो रही है।
अभियोजन पक्ष के निजी अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने आरोपी की लगातार अनुपस्थिति को ट्रायल लटकाने का प्रयास बताया है।
SultanpurBreaking
NishuTomarCase
FastTrackCourt
CourtUpdate
UPNews
CrimeNews
LegalProceedings
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार डेंगू पॉजिटिव
Comments are closed.