गंदा नाला रोड पर भीषण आग, मंजुल निगम के कांप्लेक्स में सर्जिकल गोदाम खाक
सुल्तानपुर ब्रेकिंग | गंदा नाला रोड पर भीषण अग्निकांड
पत्रकार मंजुल निगम के कांप्लेक्स में लगी आग, सर्जिकल गोदाम जलकर खाक
सुल्तानपुर।
शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंदा नाला रोड पर गुप्ता बेकरी के पास स्थित पत्रकार मंजुल निगम के कांप्लेक्स में मंगलवार को भीषण आग लग गई। कांप्लेक्स में बने सर्जिकल आइटम के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में गोदाम से उठती लपटें और धुएं का गुबार दूर से दिखाई देने लगा। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो बड़ी दमकल गाड़ियां और एक छोटा वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल के दलबीर सिंह, रवि शंकर कुमार और अहसान उल्ला खान की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग बुझाने के दौरान संकरी सड़क, भारी धुआं और आसपास की दुकानों को सुरक्षित रखने जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने अग्निशमन दल की सक्रियता और साहस की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सर्जिकल गोदाम में रखा सामान जलकर नष्ट होने से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन की प्रक्रिया जारी है।
SultanpurBreaking
GandaNalaRoad
FireNews
Agnikand
ShortCircuit
FireBrigade
DamkalVibhag
SultanpurNews
सुल्तानपुर में देवर ने भौजाई को डंडे से पीटकर की हत्या, गांव में सनसनी
Comments are closed.