सुल्तानपुर में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, छत्तीसगढ़–उड़ीसा से सप्लाई, गिरफ्तार
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़–उड़ीसा से यूपी में गांजा तस्करी का खुलासा, तीन तस्कर गिरफ्तार।
सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से उत्तर प्रदेश में की जा रही तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने होंडा सिटी और रोनाल्ड कार के जरिए गांजा ढोने वाले गिरोह को पकड़ते हुए दो पुरुष और एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल संदीप कुमार राय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्करों के कब्जे से करीब 3 लाख 25 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। जांच में सामने आया कि तस्करी के लिए कार की डिग्गी में स्पेशल ढांचा तैयार कराया गया था, जिसके जरिए लंबे समय से सुल्तानपुर सहित आसपास के जनपदों में गांजा की सप्लाई की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी के दौरान दोनों कारों को रोका गया। तलाशी लेने पर डिग्गी में बने गुप्त खानों से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लंभुआ कोतवाल संदीप कुमार राय ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस की इस सफलता को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
SultanpurBreaking
GanjaSmuggling
LambhuaPolice
UPCrimeNews
DrugTrafficking
BreakingNews
UttarPradesh
सुल्तानपुर में भव्य कलश यात्रा, श्रीराम कथा से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
Comments are closed.