तमंचे के दम पर बकरियां चोरी, सुलतानपुर देहात पुलिस के लिए बनी चुनौती
अब बकरियों की तलाश में देहात पुलिस, तमंचे के साए में हुई चोरी।
सुलतानपुर।
कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार रात तमंचे के बल पर चोरी की गईं बकरियां अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। अभियाकला गांव में शातिर चोर पहले बकरियों की रेकी करते रहे और मौका मिलते ही तीन बकरियां लेकर फरार हो गए।
जब मालिक की नींद खुली और उसने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे दहशत में डाल दिया, जिससे वह कुछ कर नहीं सका।
गौर करने वाली बात यह है कि इसी घर से 17 अगस्त को भी पांच बकरियां चोरी हो चुकी थीं। उस वक्त न तो बकरियां मिलीं और न ही चोरों का सुराग लग सका। दूसरी बार वारदात के बाद अब पुलिस हरकत में आई है और तीन बकरियों की चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
“चोर मिल जाएं, वही बहुत है” — गांव में तंज और चिंता साथ-साथ
मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव में चर्चाओं का दौर तेज है। ग्रामीणों का कहना है कि बकरियां तो शायद अब न मिलें, लेकिन अगर चोर पकड़ लिए जाएं तो वही बड़ी राहत होगी।
किसी ने तंज कसते हुए कहा,
“जब चोर ही मिल जाएं, तो बकरियों का ग़म खुद-ब-खुद कम हो जाएगा।”
फिलहाल बकरियां गांव की याद बन चुकी हैं, चोर पुलिस की फाइलों में दर्ज हैं और गांव में व्यंग्य के साथ एक ही उम्मीद गूंज रही है—न्याय मिल जाए, वही बहुत है।
SultanpurNews
GoatTheft
KotwaliDehat
UPCrime
RuralCrime
DesiNews
PoliceInvestigation
CrimeNewsHindi
बैंकिंग, शेयर बाजार, टैक्स और निवेश से जुड़ी ताज़ा जानकारी
Comments are closed.