सुल्तानपुर में गोमती नदी में डूबकर 5 वर्षीय मासूम की मौत, ननिहाल में हुआ हादसा।

6

🔴 सुल्तानपुर ब्रेकिंग

गोमती नदी में डूबने से 5 वर्षीय मासूम की मौत
ननिहाल आई बच्ची खेलते-खेलते फिसली, गहरे पानी में समा गई; परिवार में कोहराम।


सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानी शिवपुर गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां गोमती नदी में डूबकर 5 वर्षीय मासूम श्रद्धी की मौत हो गई।

बच्ची अपने ननिहाल आई हुई थी। खेलते-खेलते वह नदी किनारे पहुंच गई और अचानक फिसलकर गहरे पानी में डूब गई। जब तक परिजन तलाश कर पाते, तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच जारी है।
गांव में इस दुखद हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।

ननिहाल आई 5 वर्षीय श्रद्धी खेलते-खेलते नदी किनारे पहुँची

फिसलकर गोमती नदी में गिरी, डूबने से मौत

बल्दीराय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना से गांव में शोक की लहर

थानाध्यक्ष बोले—जांच जारी है

#SultanpurBreaking #GomtiRiver #BaldiarayThana #UPNews #ChildDrowning #SultanpurNews

सुल्तानपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा: हेलीपैड निर्माण और तैयारियां शुरू।

Comments are closed.