सुल्तानपुर में हत्यारोपी दीपक सिंह के घर चस्पा हुआ नोटिस, मुनादी से मचा हड़कंप

1

🚨 सुलतानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

हत्यारोपी दीपक सिंह के घर चस्पा हुआ नोटिस, मुनादी के बाद गांव में मचा हड़कंप

सुलतानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव में शुक्रवार को थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
उन्होंने फरार हत्यारोपी दीपक सिंह के घर पर अदालत के आदेश के अनुपालन में नोटिस चस्पा कराया और मुनादी कराई।
अचानक पहुंची पुलिस टीम और कार्रवाई की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

यह मामला बहुचर्चित चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड से जुड़ा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक सिंह लगातार अदालत में बयान दर्ज करने की कार्यवाही के दौरान गैरहाजिर चल रहा था।
इस पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार की अदालत ने दीपक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और धारा 82 दंप्रसं (दंड प्रक्रिया संहिता) की कार्रवाई जारी की है।

सरकार ने इस मुकदमे को शीघ्र निस्तारण हेतु चिन्हित पत्रावली में शामिल किया है।
लगभग हर दिन मामले की सुनवाई चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यदि आज भी आरोपी दीपक सिंह अदालत में हाजिर नहीं हुआ, तो कोर्ट बड़ी कार्रवाई के आदेश जारी कर सकती है।

SultanpurBreaking

MurderCase

DeepakSingh

GyanshyamTiwariCase

PoliceAction

CourtOrder

DhampatganjThana

UPPolice

SultanpurNews

KDNewsDigital

AwadhiTak

LawAndOrder

सुल्तानपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता की रेकी करने वालों पर एफआईआर दर्ज

Comments are closed.