एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 53 हजार रुपये, पुलिस जांच में जुटी

6

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 53 हजार रुपये, पुलिस जांच में जुटी।

पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर

प्रयागराज माघ मेला विवाद: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को स्नान से क्यों रोका गया?


सुल्तानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। इनिसेपुर गांव के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 53 हजार रुपये निकाल लिए गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पीड़ित दीपक कोरी ने मामले की शिकायत हलियापुर थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, एटीएम से पैसे निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से उसका कार्ड बदल लिया और बाद में खाते से रुपये निकाल लिए।
हलियापुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जिस खाते में फ्रॉड की धनराशि ट्रांसफर हुई है, उसे तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया गया है। आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी अजनबी की मदद न लें।

जंगली सूअर से बचाव के लिए लगाए जाल में फंसा तेंदुआ, गांव में हड़कंप।

Sultanpur News, Haliyapur News, ATM Fraud Sultanpur, Bank of Baroda ATM Fraud, ATM Card Swap Fraud, Deepak Kori Case, UP Cyber Crime, ATM Scam News

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #Sultanpur #Haliyapur #ATMFraud #CyberCrime #UPNews

Comments are closed.