सुल्तानपुर सड़क हादसा: बारात से लौटते दो युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर,
🟢 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🟢
बारात से लौट रहे दो युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर — एक की मौत, दूसरा लखनऊ रेफर
सुल्तानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र में देर रात बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। बारात से लौट रहे दो युवकों की बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता ऐसी थी कि मौके पर ही संतोष सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गई।
उनके साथी प्रवीण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और थोड़ी देर बाद जरई खुर्द से बोलेरो वाहन को बरामद कर लिया।
हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
SultanpurNews
SultanpurBreaking
RoadAccident
Haliyapur
BoleroAccident
UPNews
BreakingNews
Sultanpur
BikeAccident
kdnews
सुल्तानपुर में SIR अभियान की बड़ी उपलब्धि | 100% फीडिंग , सम्मानित
Comments are closed.