सुल्तानपुर : अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया, धमाके के बाद प्रशासन सतर्क
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
हनुमानगंज में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया, जयसिंहपुर धमाके के बाद प्रशासन सतर्क
सुल्तानपुर।
त्योहारी सीजन में प्रशासन ने अवैध पटाखों पर बड़ी कार्रवाई की है।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे स्थित हनुमानगंज इलाके में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने चार बोरे में भरे संदिग्ध पटाखे बरामद किए।
इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट और देहात कोतवाल अखंड देव मिश्र ने मौके पर पहुंचकर माल बरामद किया। बताया जा रहा है कि यह पूरा स्टॉक बिना अनुमति के रखा गया था।
जयसिंहपुर में हाल ही में हुए पटाखा हादसे के बाद जिले में प्रशासन और पुलिस की टीमें सतर्क मोड में सक्रिय अभियान चला रही हैं।
देहात कोतवाल अखंड देव मिश्र ने बताया —
“हनुमानगंज में पकड़े गए पटाखों का सत्यापन कराया जा रहा है। अवैध कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। किसी भी हाल में अवैध पटाखों का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
प्रशासन ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जिलेभर में अवैध विस्फोटक सामग्री और पटाखों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
#SultanpurBreaking #FirecrackersSeized #IllegalFirecrackers #Hanumanganj #SultanpurNews #PoliceAction #JaySinghpurBlast #UPPolice #FestivalAlert #SultanpurUpdate
“Sultanpur Blast: मियागंज विस्फोट में 12 घायल, क्या पटाखा फैक्ट्री थी?” देखे पूरी खबर Awadhi tak पर
साथ ही जनपद में।
त्योहारी सीजन में घटतौली पर बाट-माप विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठान चपेट में।
पढ़े खबर।
Comments are closed.