सुल्तानपुर का 10 हजार का इनामी पशुतस्कर मुठभेड़ में घायल, अंबेडकरनगर पुलिस ने

13

सुल्तानपुर का पशुतस्कर मुठभेड़ में ढेर नहीं, हुआ लंगड़ा—अंबेडकरनगर पुलिस ने मारी गोली।

दस हजार का इनामी शमशेर मालीपुर क्षेत्र में रात्रि चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात रात्रि चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में सुल्तानपुर का शातिर पशुतस्कर शमशेर पुत्र जान मोहम्मद घायल हो गया। पुलिस कार्रवाई में भाग रहा आरोपी पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया।

पुलिस के अनुसार शमशेर पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देने के प्रयास में लगा था। मालीपुर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

घटना के बाद घायल शमशेर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध गतिविधियों से संबंधित सामान और सुराग मिलने का दावा किया है।

बताया जाता है कि शमशेर मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र का निवासी है और क्षेत्र में कई पशु चोरी तथा तस्करी के मामलों में वांछित चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

#SultanpurNews #Ambedkarnagar #PoliceEncounter #PashuTaskari #BreakingNews #UPPolice #CrimeNews #EncounterUpdate #KadiPur #LatestNews

कुड़वार में अवैध रूप से चल रहा जनसुविधा केंद्र SDM ने किया सील,अनियमितता।

Comments are closed.