सुल्तानपुर: पूर्व विधायक स्व. इंद्रभद्र सिंह की प्रतिमा विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, सुनवाई
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
पूर्व विधायक स्व. इंद्रभद्र सिंह की प्रतिमा विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, 25 सितंबर को होगी सुनवाई
सुल्तानपुर। जिले में पूर्व विधायक स्वर्गीय इंद्रभद्र सिंह की प्रतिमा विवाद एक बार फिर गरमा गया है। पखवारे भर शांत रहने के बाद अब यह मामला हाईकोर्ट लखनऊ पीठ तक पहुँच गया है।
जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता अमित वर्मा ने इस मामले में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में न केवल धनपतगंज में स्थापित प्रतिमा बल्कि शहर के दीवानी चौराहे पर लगी प्रतिमा पर भी आपत्ति जताई गई है। इस पर 25 सितंबर को सुनवाई निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में विधायक विनोद सिंह ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि धनपतगंज में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर प्रतिमा स्थापित की गई है और इसे हटवाने की मांग की थी।
सूत्रों के अनुसार, यह प्रकरण अब मुख्यमंत्री की जानकारी में है और आगे की कार्यवाही पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
#SultanpurNews #BreakingNews #StatueDispute #HighCourt #UPNews #SultanpurBreaking #IndrabhadraSingh
सुल्तानपुर: Paytm मशीन लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार।
Comments are closed.