जिला जज, डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
📰 जिला जज, डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
बैरकों, मेस और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच, सुधार के दिए निर्देश
सुलतानपुर। जिला प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार, अपर जिला जज (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) विजय कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों, मेस, रसोईघर, चिकित्सालय, मालखाना और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन जांच की। उन्होंने बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान कारागार परिसर की सघन तलाशी भी कराई गई।
अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को निर्देश दिए कि सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित किया जाए। साथ ही, जिला जज, डीएम और एसपी ने कारागार कर्मियों को यह कड़ी हिदायत दी कि बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार रखा जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#SultanpurNews #JailInspection #DistrictAdministration #DM #SP #Judiciary
पूरी खबर के लिए AWADHI TAK चैनल करें सब्सक्राइब।
“बिहार का रण 2025: वादों का मौसम या भरोसे की फसल?”
पूरी खबर का पढे।
Comments are closed.