सुल्तानपुर: जिला कारागार में विचाराधीन कैदी ने पत्नी से मुलाकात के बाद लगाई फांसी

52

📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग

जिला कारागार में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाई

सुल्तानपुर। जिले के जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन युवा कैदी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान मो. मूर्तजा के रूप में हुई है, जिसे मई 2025 में चोरी के मामले में कादीपुर कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा था।

जानकारी के अनुसार, आज कैदी ने अपनी पत्नी से मुलाकात की थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान नजर आया। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पत्नी से मुलाकात के बाद मृतक डिस्टर्ब था और इसी मानसिक स्थिति में उसने यह कदम उठाया।

घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है।

#SultanpurNews #BreakingNews #UttarPradesh #SultanpurJail #PrisonerSuicide #UPNews #SultanpurBreaking

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

सुलतानपुर: लंभुआ में निर्माणाधीन मकान की छत ढही, तीन की मौत।

Comments are closed.