सुलतानपुर: जयसिंहपुर एसडीएम के स्टेनो के भाई पर अवैध कब्जे का आरोप | दियरा अल्देमऊ विवाद

10

जयसिंहपुर एसडीएम के स्टेनो के भाई पर अवैध कब्जे का आरोप, दियरा अल्देमऊ में दहशत का माहौल


सुलतानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के दियरा अल्देमऊ गांव में जमीन विवाद ने तनावपूर्ण रूप ले लिया है। आरोप है कि एसडीएम जयसिंहपुर के स्टेनो कुलदीप तिवारी के भाई प्रदीप तिवारी ने जेसीबी लगवाकर बेशकीमती जमीन पर कब्जे का प्रयास किया और विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी के अनुसार, गाटा संख्या 2137 (ख) पर कई बैनामेदारों का दावा है, जबकि गाटा संख्या 2137 (ड़) प्रदीप तिवारी के नाम पर दर्ज है। अभी तक दोनों गाटों की पैमाइश और बंटवारा नहीं हुआ है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि प्रदीप तिवारी पूर्व में जिलाबदर भी रह चुका है और दबंगई के बल पर कब्जे की कोशिश कर रहा है।

जिला प्रशासन से पीड़ितों ने सुरक्षा और न्याय की मांग की है। वहीं पुलिस ने इसे राजस्व विवाद बताते हुए शांति भंग की कार्यवाही की है।

सुलतानपुर न्यूज़

जयसिंहपुर विवाद

दियरा अल्देमऊ अवैध कब्जा

एसडीएम स्टेनो भाई

प्रदीप तिवारी सुलतानपुर

Land Dispute Sultanpur

यूपी में अवैध कब्जा

जिलाबदर प्रदीप तिवारी

Sultanpur Breaking News

प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर 47 पोलों पर लगी एलईडी लाइटें,हुआ लोकार्पण।

Comments are closed.