सुल्तानपुर ब्रेकिंग: कादीपुर में ताबड़तोड़ गोलीकांड, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर
सुल्तानपुर ब्रेकिंग : कादीपुर में ताबड़तोड़ गोलीकांड, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर।
सुल्तानपुर। जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौराहे पर मंगलवार देर रात उस समय दहशत फैल गई जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग का रूप लेने की सूचना मिली। चौराहे से कुछ ही दूरी पर मौजूद पुलिस बल के बीच हुई इस सनसनीखेज वारदात में तीन लोगों को गोलियों से घायल होने की जानकारी आई , जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई है।अब यह गोली कैसे चली कौन घायल हुए और किसकी गोली से घायल हुए इसकी जानकारी हम आप को इसी खबर में बताएंगे।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घायल होने वालों में उज्जवल सिंह (27) निवासी विवेकानंद नगर, नईम अहमद (34) निवासी जवाहरनगर और एहसान (19) निवासी घोसी शामिल हैं।
पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर में अंकित सिंह, शनि सिंह, राहुल राजपूत समेत दो अज्ञात को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अंकित सिंह और राहुल राजपूत के पैरों में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया है।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।क्या कह रहे हैं sp सुल्तानपुर आइये जाने।
#Sultanpur #BreakingNews #SultanpurNews #KaDipur #KaDipurNews #SultanpurBreaking #UttarPradeshNews #UPNews #SultanpurEncounter #PoliceEncounter #CrimeNews #UPCrime #SultanpurUpdate #LatestNews #HindiNews #TodayBreaking #UPBreaking
Comments are closed.