सुल्तानपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने दी बेटियों को उपहार।

27

सेवा पखवाड़ा-2025: सुल्तानपुर में ‘कन्या जन्मोत्सव’ कार्यक्रम, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव हुईं शामिल

सुल्तानपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा-2025 अभियान के तहत शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अपर्णा यादव, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने की।

इस अवसर पर नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों के साथ केक काटकर उत्सव मनाया गया। साथ ही उपहार स्वरूप बेबी किट, कपड़े और फलदार पौधे प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती यादव ने कहा कि – समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका गर्व की बात है। बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर समाज में नई पहचान दी जा सकती है। कन्या जन्मोत्सव मनाने की पहल से मानसिकता बदलेगी और बेटियों के जन्म को परिवार उत्सव की तरह मनाएंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी दी और पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला महिला चिकित्सालय में समय-समय पर कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया जाता है। साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत “न दहेज लेंगे, न देंगे” विषय पर शपथ और जागरूकता रैली भी आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम में डॉ. सलिल श्रीवास्तव (प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज), डॉ. आर.के. यादव (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला चिकित्सालय), डॉ. आर.के. मिश्रा (पुरुष चिकित्सालय), जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, डॉ. जे.सी. सरोज, डॉ. आरिफ मोहम्मद खान, रेखा गुप्ता, नीलम वर्मा, संतोष पाल, सरोज यादव, सहित चिकित्सालय स्टाफ और नवजात शिशुओं के परिजन मौजूद रहे।

#SultanpurNews #BetiBachaoBetiPadhao #SevaPakhwada2025 #कन्याजन्मोत्सव #AparnaYadav #MahilaAayog #UPNews #KanyaSumangalaYojana #GirlChild #WomenEmpowerment

सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में फिर हुई चोरी, नकदी और सामान पार

Comments are closed.