खत्री पैथोलॉजी पर फर्जी रिपोर्टिंग का आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश
सुल्तानपुर ब्रेकिंग | पैथोलॉजी में फर्जी रिपोर्टिंग का आरोप
गलत जांच रिपोर्ट से मरीज को शुगर पेशेंट बनाने का मामला, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश
सुल्तानपुर।
शहर में पैथोलॉजी जांच को लेकर गंभीर लापरवाही और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। प्रतिष्ठित मानी जाने वाली खत्री पैथोलॉजी पर गलत रिपोर्टिंग कर मरीज को शुगर पेशेंट घोषित करने का आरोप लगा है। मामले के उजागर होते ही स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार एक मरीज की जांच रिपोर्ट में शुगर अधिक दर्शाई गई, जबकि क्रॉस चेकिंग कराने पर दूसरी पैथोलॉजी में रिपोर्ट सामान्य पाई गई। इस अंतर के सामने आने के बाद परिजनों ने शिकायत प्रशासन तक पहुंचाई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भारत भूषण से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही खत्री पैथोलॉजी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पैथोलॉजी में की गई जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया की गहन समीक्षा की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो पैथोलॉजी पर लाइसेंस निरस्तीकरण से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की संभावना जताई जा रही है।
इस प्रकरण के सामने आने के बाद शहर के मरीजों में भी चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि जांच रिपोर्ट को लेकर संदेह होने पर दूसरी जगह से क्रॉस चेक जरूर कराएं और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें।
फिलहाल जांच जारी है और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Comments are closed.