शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर सुलतानपुर में भव्य आयोजन
📰 सुलतानपुर न्यूज़ — सुलतानपुर: खुदीराम बोस जयंती पर भव्य समारोह | 1000 कंबल, 100 साइकिल, 80 सिलाई मशीनें वितरित | बड़ा आयोजन ।
सुलतानपुर।
अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर बुधवार को आज़ाद समाज सेवा समिति (रजि.) का 30वां वर्षगांठ समारोह तिकोनिया पार्क में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, महिलाओं, छात्राओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
सेवा कार्यों का विशाल वितरण कार्यक्रम
समिति ने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए बड़े पैमाने पर सामग्री का वितरण किया—
1000 कम्बल गरीब एवं असहाय वर्ग को
100 साइकिलें जरूरतमंद छात्राओं को
80 सिलाई मशीनें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु

मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा ने दिया प्रेरक संदेश
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्रा ने युवाओं को नशामुक्त रहने और मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “खुदीराम बोस की वीरता और बलिदान युवा पीढ़ी को कर्तव्यपथ पर चलने की प्रेरणा देता है।”
सांसद संजय सिंह ने किया संचालन
समिति के संस्थापक और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमेशा अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाना रहा है। उनके संबोधन के दौरान शहीद खुदीराम बोस के त्याग को याद करते हुए भावुक क्षण भी देखने को मिले।
मुख्य वक्ताओं का विचार-विमर्श
मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पांडेय ने खुदीराम बोस के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
समाजसेवियों का सम्मान
समाज सेवा और लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में विशेष योगदान देने वाले—
अंकुरण फाउंडेशन,
डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव,
मोहम्मद आरिफ खान,
केशव गुप्ता,
कमलेश दुबे
को साल, प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ कोषाध्यक्ष को श्रद्धांजलि
समिति के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष स्व. श्याम नारायण पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा के पास उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनूप टांडा, सपा नेता पप्पू रिज़वान, मोहम्मद शकील खान, शक्ति प्रकाश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अधिकारियों—शराफत खान, बबलू सिंह, गिरीश तिवारी, ओमप्रकाश गोंड, दिलीप सिंह, विजय यादव, मंत्री मकसूद अंसारी, अजय कुमार सिंह, शैलेश वर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
अंत में अध्यक्ष अशोक सिंह ने दूर-दराज से आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
SultanpurNews #KhudiramBose #AzadSamajSevaSamiti #SultanpurBreaking #SocialService #UPNews #SanjaySingh #BrijeshMishra #JayantiCelebration #SultanpurLive
Olx से अमीर शिकार चुनकर करते थे ठगी | बिहार से तीन साइबर ठग गिरफ्तार |
Comments are closed.