सुल्तानपुर: कोटेदारों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, लाभांश बढ़ाने की उठी मांग
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
लाभांश बढ़ाने की मांग पर सरकारी गल्ला दुकानदारों का प्रदर्शन, 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी।
सुल्तानपुर। सरकारी गल्ला (फेयर प्राइस) दुकान संचालकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। लंबे समय से लाभांश प्रतिशत न बढ़ाए जाने से नाराज कोटेदारों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
दुकानदारों ने कहा कि वर्तमान लाभांश व्यवस्था में रोज़मर्रा का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
इसके साथ ही लाइसेंस अनुबंध पत्र के नवीनीकरण, प्रतिभूति धनराशि में संशोधन, तथा दुकानों के संचालन से जुड़ी तकनीकी परेशानियों को भी प्रमुख मुद्दा बनाते हुए समाधान की मांग उठाई।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने चेतावनी दी कि—
“यदि सरकार ने समय रहते मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो 28 जनवरी 2026 से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरना–प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।”
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रीती जैन मौके पर पहुंचीं और कोटेदारों से ज्ञापन प्राप्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर शासन को अवगत कराया जाएगा और समस्याओं के जल्द समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदारों की संख्या लगातार बढ़ती रही और प्रदर्शन में जिले भर के कोटेदार शामिल हुए।
Sultanpur #SultanpurNews #UPNews #BreakingNews #KotedarProtest #FairPriceShop #RationDealer #Labhansh #UPAdministration #SultanpurUpdates #NewsHindi #LatestNews
“रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती” — सीएमएस डॉ. आर.के. मिश्रा
Comments are closed.