सुल्तानपुर ब्रेकिंग: अंगूठा लगवाकर बेच डाला सरकारी राशन, कोटेदार की दुकान सस्पेंड

9

🔴 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
अंगूठा लगवाकर बेच डाला सरकारी राशन, कोटेदार की दुकान सस्पेंड


सुल्तानपुर। जनपद के कुड़वार विकासखंड अंतर्गत मिठनेपुर गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में गंभीर अनियमितता सामने आई है। पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों का राशन अंगूठा लगवाकर हड़पने के मामले में संबंधित सरकारी सस्ता गल्ला दुकान को निलंबित कर दिया गया है।
शिकायतों के आधार पर आपूर्ति विभाग द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद विभाग ने कड़ा कदम उठाया। कार्रवाई के तहत मिठनेपुर गांव का राशन कोटा बहमरपुर ग्राम पंचायत की सरकारी दुकान से संबद्ध कर दिया गया है, ताकि लाभार्थियों को राशन वितरण में कोई बाधा न आए।
इस पूरे मामले में जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) जीवेश कुमार मौर्य ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल विभागीय कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लाभार्थियों ने प्रशासन की इस सख्त पहल का स्वागत किया है।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज
कुड़वार विकासखंड
राशन घोटाला
पीडीएस सिस्टम
सरकारी राशन दुकान सस्पेंड
मिठनेपुर गांव
पात्र गृहस्थी योजना
अंत्योदय योजना
आपूर्ति विभाग कार्रवाई
डीएसओ सुल्तानपुर

KDNEWSDIGITAL

AWADHITAK

SultanpurBreaking

Kudwar

RationScam

PDS

SupplyDepartment

GovernmentRation

UPNews

सुल्तानपुर: आत्महत्या से पहले पहुंची पुलिस, फंदे से उतारकर युवक की बचाई जान

Comments are closed.