पालतू कुत्ते की परवरिश को लेकर विवाद, सास की तहरीर पर बहु पर मुकदमा दर्ज

17

सुल्तानपुर ब्रेकिंग
पालतू कुत्ते की परवरिश को लेकर पारिवारिक विवाद, सास की तहरीर पर बहु के खिलाफ मुकदमा


सुल्तानपुर।
कूरेभार थाना क्षेत्र के सलीमपुर ग्रांट गांव में पालतू कुत्ते की देखभाल को लेकर शुरू हुआ पारिवारिक विवाद मारपीट और मुकदमे तक पहुंच गया। आरोप है कि बेहतर परवरिश न करने की बात कहने पर बहू ने अपनी सास और ननद के साथ मारपीट की।
पीड़िता सुभद्रा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जब उसने पालतू कुत्ते की सही देखभाल को लेकर आपत्ति जताई, तो बहू आगबबूला हो गई और दबदबा बनाने के उद्देश्य से उसने सास सुभद्रा और ननद संगीता को जमकर पीटा।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर बहुओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कूरेभार थाना अध्यक्ष विजयंत मिश्र ने अभियोग पंजीकरण की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

SultanpurBreaking

Kurebhar

DogCareDispute

FamilyDispute

UPCrimeNews

PoliceCase

VillageNews

HindiBreakingNews

सुल्तानपुर में सिलेंडर धमाका, मकान की छत टूटी, किराएदार ने मकान मालिक पर।

Comments are closed.