सुल्तानपुर: कुड़वार में करंट से दो युवकों की मौत, गांव में कोहराम
सुल्तानपुर ब्रेकिंग: कुड़वार में करंट से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, गांव में मातम।
सुल्तानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खेत में काम करते समय 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सैफ और कैफ के रूप में हुई है।
दोनों युवक खेत में बांस लगा रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का करंट अचानक बांस में उतर गया। करंट लगते ही दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े और कुछ ही सेकंड में उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार और कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी है। मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि,
“ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हैं, उन्हें समझाया जा रहा है।”
पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।
SultanpurNews #Kurwar #Electrocution #BreakingNews
UPNews #Ganjehri #LocalNews #TragicIncident #CrimeNews
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर महिलाओं की वीडियो क्लिप बनाकर धमकी, मैनेजर पर FIR
Comments are closed.