लंभुआ में बड़ा सड़क हादसा: टैंकर ने रौंदे कई वाहन, 10 लोग गंभीर | Sultanpur
🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🚨
लखनऊ–वाराणसी फोरलेन पर लंभुआ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा
टैंकर ने कई वाहनों को रौंदा, 10 लोग गंभीर रूप से घायल
सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ–वाराणसी फोरलेन पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार टैंकर अनियंत्रित होकर आधा दर्जन से अधिक वाहनों को रौंदता चला गया। हादसे में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। लंभुआ कोतवाल संदीप कुमार राय ने बताया कि
“करीब 10 लोग घायल हुए हैं, सभी का विभिन्न अस्पतालों में उपचार कराया जा रहा है। टैंकर और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया गया है। फोरलेन पर आवागमन पुनः सुचारू करा दिया गया है।”
हादसे के बाद कुछ समय तक फोरलेन पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।
Comments are closed.