सुल्तानपुर में बड़ा हादसा: लखनऊ–वाराणसी फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा

8

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सुल्तानपुर।


लखनऊ–वाराणसी फोरलेन पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। कोतवाली लंभुआ क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान चौराहे के पास सरिया लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसी। हादसे में ट्रक और पेड़ के बीच दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रक सीधे दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली लंभुआ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया। कोतवाल लंभुआ संदीप कुमार राय ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे के चलते कुछ समय के लिए फोरलेन पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने स्थिति सामान्य होने के बाद बहाल कराया।

SultanpurBreaking #RoadAccident #LakhnowVaranasiFourLane #Lambhua #TruckAccident #UPNews #SultanpurNews #BreakingNews

सुल्तानपुर में गौ सेवा की बदहाली पर भगवा वाहिनी गौ सेवा मिशन का ज्ञापन।

Comments are closed.