सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के अभाव का आरोप, बुजुर्ग महिला की मौत
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | सुल्तानपुर
सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के अभाव का आरोप, बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हंगामा
सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज से शनिवार को एक गंभीर मामला सामने आया है। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया।
कादीपुर क्षेत्र के शोधनपुर निवासी बेबी ओझा की मां को शुक्रवार शाम करीब चार बजे लगातार उल्टियों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रारंभिक उपचार के बाद महिला को चतुर्थ तल पर छोड़ दिया गया और पूरी रात कोई डॉक्टर देखने नहीं आया।
परिजनों का कहना है कि महिला दर्द से कराहती रही, डॉक्टरों को बुलाने की बार-बार गुहार लगाई गई, लेकिन कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह इलाज के अभाव में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और शव लेने से इनकार करते हुए चौथे तल पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि वीडियो बनाने पर सुरक्षा कर्मियों ने आपत्ति जताई और इलाज में लापरवाही की बात कहने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई।
फिलहाल पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को समझाने का प्रयास जारी है।
SultanpurNews
MedicalCollege
MedicalNegligence
HospitalNews
BreakingNewsUP
SultanpurMedicalCollege
UPNews
सुल्तानपुर: गवाही में लापरवाही पर इंस्पेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, कोर्ट सख्त
Comments are closed.