सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज से रहस्यमय तरीके से गायब हुआ मरीज, जांच शुरू

29

🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🚨

राजकीय मेडिकल कॉलेज से रहस्यमय तरीके से गायब हुआ मरीज!

सुल्तानपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग से एडमिट मरीज विश्राम गुप्ता रातों-रात लापता हो गया।
मरीज चौथी मंजिल (4th फ्लोर) के बेड नंबर 454 पर भर्ती था।

🏥 मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जब परिजनों ने बताया कि मरीज अचानक गायब हो गया है।
👮‍♂️ सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
👨‍👩‍👧 परिजनों ने कहा कि उन्होंने मरीज को हर मंजिल और वार्ड में तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
📍 चांदा थाना क्षेत्र के महारानी पश्चिम इलाके का रहने वाला है मरीज विश्राम गुप्ता।
📢 मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी घटना की पुष्टि की और जांच शुरू कर दी है।

मरीज के लापता होने की घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

#Sultanpur #BreakingNews #MedicalCollege #PatientMissing #UPNews #KDNewsDijital

सुल्तानपुर: हलियापुर पशु अस्पताल में भ्रष्टाचार उजागर, लाखों की दवाएं झाड़ियों में

Comments are closed.