- Advertisement -
सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ भर्ती पर ठेकेदार कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप
सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ भर्ती पर सवाल, ठेकेदार कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप
सुल्तानपुर: मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में स्टाफ नियुक्ति प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। मंगलवार से शुरू हुई इंटरव्यू प्रक्रिया में यह आरोप सामने आया है कि नौकरी के लिए 2 से 2.5 लाख रुपये की डील की जा रही है।
- Advertisement -
भर्ती की जिम्मेदारी लीड रिसोर्स सिक्योरिटी मैनपावर सर्विसेज नामक कंपनी को दी गई है। लेकिन कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
कंपनी पर लगे आरोप
कंपनी ने जीईएम पोर्टल पर दो अलग-अलग नामों से रजिस्ट्रेशन कराया है – एक प्राइवेट लिमिटेड और दूसरा सर्विसेज के नाम से।
दोनों का पता एक ही है, लेकिन जीएसटी साइट और इंटरव्यू पत्र में पते अलग-अलग दर्ज हैं।
कंपनी 2022 में बनी और केवल दो साल बाद ही 2024 में मेडिकल कॉलेज से ठेका हासिल कर लिया।
नियमों के अनुसार, ऐसी कंपनी के पास कम से कम 3 साल का अनुभव और सालाना 5 करोड़ रुपये का टर्नओवर होना चाहिए था।
- Advertisement -
जुलाई में रोकी गई थी भर्ती
जुलाई 2024 में जिला प्रशासन के एक अधिकारी की शिकायत के बाद भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था। लेकिन सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने अधिकारियों को मैनेज कर लिया और अब इंटरव्यू प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के कहने पर यह ठेका दिया गया और अब कमिश्नर के दौरे से पहले जल्दबाजी में नियुक्तियां की जा रही हैं।
क्या कहता है नियम?
शासन के अनुसार, किसी भी मेडिकल कॉलेज में मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के पास ठोस अनुभव और वित्तीय क्षमता होनी चाहिए। लेकिन इस मामले में नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार के आरोप भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
सुल्तानपुर #MedicalCollege #भर्ती #नौकरी #भ्रष्टाचार #Manpower #लीडरिसोर्ससिक्योरिटी #सुल्तानपुर_खबरें
सुल्तानपुर में नलकूपों के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार की मिली स्वीकृति-राजेश यादव।
Comments are closed.