सुलतानपुर: मिशन शक्ति में बालिकाएँ बनीं एक दिन की एसपी

3

🚨 सुलतानपुर ब्रेकिंग

मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाएँ बनीं ‘एक दिन की एसपी’

सुलतानपुर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को पुलिस विभाग ने अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान जनपद की तीन बालिकाओं—खुशी साहु, सेजल और रूपा प्रजापति को एक दिन का पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया।

👉 छात्राओं ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह और सीओ सिटी प्रशांत सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

एक दिन की सीओ बनीं आरुषि

इसी कड़ी में त्रिभुवन देवी एकेडमी की छात्रा आरुषि त्रिपाठी को एक दिन के लिए कादीपुर का सीओ (Circle Officer) बनाया गया।
उन्होंने पुलिस कार्यालय पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

📌 इस पहल से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ा और समाज में महिलाओं की सशक्त भूमिका का संदेश गया।

सुलतानपुर

MissionShakti

एकदिनकीएसपी

GirlPower

WomenEmpowerment

UPPolice

सुलतानपुरन्यूज़

KhushiSahu

Sejal

RoopaPrajapati

AarushiTripathi

FemaleLeadership

SultanpurBreaking

PoliceNews

महिला_सशक्तिकरण

Comments are closed.