मौनी महाराज बोले—“आई लव मोहम्मद नारे पर संत समाज खड़ा होगा योगी के साथ”

2

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

“आई लव मोहम्मद नारे पर बोले सागर पीठाधीश्वर मोनी महाराज — नारा लगाना है तो धर्मस्थल पर लगाइए”

सुल्तानपुर।
धम्मौर क्षेत्र के कूडधाम में आयोजित भव्य दुखदुरिया कार्यक्रम में सागर पीठाधीश्वर मोनी महाराज ने समाज और राष्ट्र निर्माण पर बड़ा संदेश दिया। 11,108 महिलाओं की सामूहिक सहभागिता से सम्पन्न इस कार्यक्रम का आयोजन दीपशिखा अभिमन्यु मिश्र ने किया।

मोनी महाराज ने कहा कि “सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक नारे लगाकर सड़क जाम करना और प्रशासन पर हमला करना अस्वीकार्य है। यदि ऐसा हुआ तो संत समाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा होगा। योगी को कोई अराजक तत्व अकेला न समझे।”

उन्होंने आगे कहा कि “स्त्री मेरी मां है, बेटियां देवी हैं। राष्ट्र और मां को देखते हुए हमें राष्ट्र नवनिर्माण के लिए संकल्पित होना होगा। जाति समीकरण प्रगति में बाधक है। यह भूमि दुर्गा, राम और शिव की है। नवरात्र चल रहा है, आज काली की पूजा है। अन्याय करने वालों को दंडित किया जाता है और जो देश के खिलाफ काम करेगा, उस पर प्रहार किया जाएगा।”

मोनी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सक्षम नेतृत्व बताते हुए राष्ट्र की सुरक्षा और धर्म की रक्षा का विश्वास जताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने की। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी, समाजसेवी मनीष पांडे, जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

SultanpurNews

BreakingNews

MoniMaharaj

DhammourKooddham

SankalpForNation

SantSamaj

YogiAdityanath

NarendraModi

AwadhNews

UPPolitics

DurgaNavratri

KaliPuja

सुल्तानपुर में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव कल से प्रारंभ, दूसरा बड़ा आयोजन

Comments are closed.