सुल्तानपुर: मोतिगरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गांव में हड़कंप
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
मोतिगरपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या की आशंका से गांव में दहशत।
सुल्तानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
सूत्रों के अनुसार, मृतक का बीती रात स्थानीय बाजार में किसी से विवाद हुआ था, जिसके दौरान मारपीट की भी बात सामने आई है। घायल युवक का उपचार कराया गया और वह घर लौट आया था, लेकिन रात में उसकी हालत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मोतिगरपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Sultanpur #SultanpurNews #BreakingNews #UPNews #MotigarPur #Damodarpur #SuspiciousDeath #MurderCase #UPPolice #CrimeNews #HindiNews #LocalNews #PoliceInvestigation
सुल्तानपुर: कोटेदारों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, लाभांश बढ़ाने की उठी मांग
Comments are closed.