सुल्तानपुर में नवजात का शव झाड़ियों में मिला, कुत्तों ने नोचा |

11

सुल्तानपुर।
जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार सुबह मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। गांव की झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला, जिसे आवारा कुत्ते नोचते हुए दिखाई दिए। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि एक महिला ने अपने कृत्य को छिपाने के उद्देश्य से नवजात शिशु को जन्म के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो नवजात का शव क्षत-विक्षत अवस्था में था। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।
सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
इस संबंध में कूरेभार थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा ने बताया कि नवजात शिशु के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सुल्तानपुर नवजात शव, कूरेभार थाना, धनजई गांव घटना, नवजात हत्या, UP Crime News, Sultanpur News, पुलिस जांच

SultanpurNews

Kurebhar

NewbornBody

UPCrime

PoliceInvestigation

Kdnewsdigital

20 जनवरी को विधानसभा घेराव करेगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद |

Comments are closed.