Sultanpur News :- एसओजी से हुई मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश हुए गिरफ्तार,। मोतिगरपुर में गैंगवार , 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज। युवक की रविवार को सड़क हादसे में हुई मौत।
एसओजी से हुई मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश हुए गिरफ्तार।
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाने की पुलिस व एसओजी के साथ बीती रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों के मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी क्षेत्र में किसी की हत्या की योजना बना रहा रहे हैं । सूचना पर गोसाईगंज थाने की पुलिस व एसओजी टीम पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश शक्ति सिंह व देव दत्त सिंह उर्फ बाबा के पैर में गोली लग गई दोनों बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर विधि कार्रवाई कर रही है दोनों बदमाशों के ऊपर लगभग आधा दर्शन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग— मोतिगरपुर में गैंगवार, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज। शुक्रवार की रात मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियारा बाजार के निकट हुई भिड़ंत और फायरिंग। आदित्य सिंह उर्फ आदी और शक्ति सिंह उर्फ शाका गैंग हुए आमने-सामने। मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष विजय सिंह बोले, 11 नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा।
: सुल्तानपुर ब्रेकिंग—उघड़पुर भटपुरा निवासी लल्लन शर्मा 28 वर्ष की रविवार को सड़क हादसे में हुई मौत। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के उघड़पुर के निकट का मामला। ढे़मा बाजार जाते समय बाइक से हुआ हादसा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने घोषित किया मृत। दोस्तपुर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
विजेथुआ महावीरन धाम के मकरीकुंड में 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मिली डेड बॉडी। रविवार की भोर शव मिलने की सूचना पर मंदिर परिसर में मचा हड़कंप। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजेथुआ महावीरन धाम से जुड़ा मामला। कादीपुर कोतवाल श्याम सुंदर बोले, शिनाख्त की चल रही कार्रवाई। पहचान के आधार पर आगे कराई जाएगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई।
Comments are closed.