- Advertisement -

Sultanpur News :- (खबरों में,)निलंबित शिक्षक के मामले में वायरल वीडियो की भी होगी जांच-बीएसए। राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि मामले में होने वाली सुनवाई टली।काशीराम कॉलोनी में हिंदू युवती के धर्मांतरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज।सात दिन बाद सऊदी अरब से आया युवक का शव।

45

निलंबित शिक्षक के मामले में वायरल वीडियो की भी होगी जांच-बीएसए

Oplus_16908288

- Advertisement -

सुल्तानपुर।विकास खंड धनपतगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय समरथपुर के शिक्षक ओम प्रकाश द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के विषय में आपत्तिजनक शब्द लिखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित किया था।शिक्षक द्वारा उक्त कार्य से जनभावना आहत हुई थी ।उक्त कार्य से शिक्षक पद के मर्यादा के विपरीत आचरण के कारण शिक्षक को निलंबित किया गया है। उक्त शिक्षक की जांच प्रक्रिया गतिमान है।जहां तक सोशल मीडिया पर चल रही खबर कि शिक्षक को नाक रंगडवाई और बिना सुनवाई निलंबित किया गया।वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।उसके बाद गुणदोष के आधार पर निर्णय लिया जाएगा-बीएसए


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि मामले में आज होने वाली सुनवाई टली। कोर्ट ने 08 अगस्त को दी सुनवाई के लिए तारीख। स्थानीय बार एशोसिएशन के प्रस्तावित चुनाव को लेकर सभी अधिवक्ता है कार्य से विरत,इस कारण कोर्ट में आज नही हो सकी सुनवाई। वादी भाजपा नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने बताई सुनवाई टलने की जानकारी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी द्वारा की गई थी आपत्तिजनक टिप्पणी। टिप्पडी से नाराज भाजपा नेता विजय मिश्रा ने एमपी-एमएलए कोर्ट सुल्तानपुर में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराया था केस।‌मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी। राहुल गांधी कोर्ट में दर्ज करवा चुके हैं अपना बयान।दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा केस।


[ काशीराम कॉलोनी में हिंदू युवती के धर्मांतरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर शहर में २५ दिनों के भीतर लव जिहाद का एक और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ गया है। जिला मुख्यालय के पश्चिमी सीमा पर स्थित एक आवासीय कॉलोनी का मुस्लिम युवक अपनी पड़ोसी हिंदू युवती को आर्थिक लालच देकर न सिर्फ शादी के लिए दबाव बना रहा है, बल्कि उसे धर्मांतरण के लिए उकसा रहा है। गुरुवार को प्रकरण संज्ञान में आने पर हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो उठे हैं। नगर कोतवाली पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार, पश्चिमी सीमावर्ती कॉलोनी का निवासी मुस्लिम युवक लव जिहाद रैकेट से ताल्लुक रखता है। पड़ोसी हिंदू युवती, मुस्लिम युवक के तमाम प्रलोभन के झांसे में आकर शिकार बन चुकी है। आरोप है कि युवक जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा रहा है, रुपए पैसों के भी लालच दे रहा है। अखिल भारतीय हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रशासन यदि आरोपी युवक के गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करे तो बड़ा खुलासा हो सकता है। विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, गौ रक्षावाहिनी ने मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर डाली है। अभी गत सात जुलाई को भी ऐसा ही लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आ चुका है। जिसमें राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने की पुलिस सुल्तानपुर की पीड़िता हिंदू युवती की तहरीर पर यहीं के बाशिंदे मुस्लिम युवक पर नामजद केस दर्ज कर चुकी है। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, लव जिहाद की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


[सात दिन बाद सऊदी अरब से आया युवक का शव

सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक की कोशिश लाई रंग

सुल्तानपुर/अंबेडकर नगर। विदेश में दुर्घटना में मारे गए युवक अहमद रजा का शव सात दिन की जद्दोजहद के बाद भारत लाया गया। यह संभव हो सका सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक की अथक कोशिशों से,जिनकी पहल और संपर्कों ने परिजनों को अंतिम दर्शन का अवसर दिलाया।अहमद रजा 27 वर्ष निवासी गोपालपुर पंडित पोस्ट आलापुर थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर 2022 में सऊदी अरब के दम्माम शहर में रोजगार के लिए गए थे। वहां नवातत कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत अहमद रजा 17 जुलाई को सड़क किनारे खड़े थे, जब एक कार की टक्कर से उनकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजन शव मंगाने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ थे। जब यह जानकारी कादीपुर के जिला सुरक्षा संगठन तहसील इकाई सचिव अब्दुल हक को हुई, तो उन्होंने विदेश मंत्री को पत्र भेजा और रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर शव वापसी की प्रक्रिया तेज कराई। लगातार प्रयासों के बाद 23 जुलाई को लखनऊ एयरपोर्ट पर शव भारत पहुंचा।इस मानवीय कार्य के लिए अब्दुल हक की सराहना हो रही है। कादीपुर नगर पंचायत के तुलसी नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल हक पहले भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। परिजनों ने भावुक होकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Sultanpur News :- मनरेगा सेल में प्रमोद यादव की एंट्री पर उठे सवाल। बिहार के दरभंगा से जा रहे वाहन का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा। मनरेगा भ्रष्टाचार: डीएम ने दिए ₹81,619 की वसूली के‌ आदेश,धनपतगंज के टीकर गांव का मामला।घर के अंदर बल्ली के सहारे गमछे से लटका मिला युवक का शव। शिक्षक से गई माफ़ी मंगवाई और नाक रगड़वाने पर किया गया मजबूर, देखे जनपद की खास खबर।

Comments are closed.