- Advertisement -
Sultanpur News :-अधिवक्ता संघ के 16 पदों के चुनाव को लेकर मैदान में उतरे 60 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन पत्र किया दाखिल। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से प्रधान शुक्ला हुई बहाल।नो एंट्री में दौड़ा ट्रक, लग रहा है जाम।
सुलतानपुर। अधिवक्ता संघ के 16 पदों के चुनाव को लेकर मैदान में उतरे 60 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन पत्र किया दाखिल। महासचिव पद के चार प्रत्याशियों ने भरे है दो-दो पर्चे। दो महिला प्रत्याशियों ने भी चुनाव में लिया है हिस्सा।पर्चा दाखिला के समय समर्थको की भीड़ जुटाकर उम्मीदवारों ने दिखाई अपनी-अपनी ताकत। आज नामांकन पत्रों की होगी जांच व सुनी जाएगी आपत्ति
बार अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा। अध्यक्ष पद पर अखिलेश शुक्ल,अमरनाथ यादव,शारदा प्रसाद मिश्र,राघवेंद्र प्रताप सिंह,द्वारिका प्रसाद द्विवेदी,विजय कुमार श्रीवास्तव,हरिराम त्रिपाठी, करुणा शंकर,संतराम वर्मा,राम बहादुर सिंह,जय प्रकाश सिंह,वैतुल्लाह खां ने दाखिल किया पर्चा। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थन का प्रदर्शन करने के लिए जुटे समर्थको की दिखाई भीड़। अधिवक्ता हित में कोई अपनी खूबियों को बताकर तो कोई अन्य समीकरण बताकर अपने को बता रहा प्रबल दावेदार,जल्द ही सारी स्थिति होगी साफ
- Advertisement -
वहीं महासचिव पद के लिए वीरेंद्र प्रताप सिंह,अजय कुमार सिंह,सूर्यनाथ यादव,दिनेश दूबे,मदन कुमार तिवारी,राकेश पांडेय,गिरिजा प्रसाद श्रीवास्तव,व्यास नारायण दूबे ने अपने-अपने समर्थकों के साथ ताकत का प्रदर्शन कर दाखिल किया पर्चा। अधिवक्ता अजय कुमार सिंह,राकेश पाण्डेय, दिनेश दूबे व सूर्यनाथ यादव ने भरे है दो-दो पर्चे। सभी अपने को एक-दूसरे से बेहतर प्रत्याशी होने का कर रहे दावा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने भरा पर्चा। अधिवक्ता राम प्रकाश चौबे,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, करुणा शंकर पाण्डेय,लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय,हरिश्वर सिंह,उमाशंकर गुप्ता,सालिकराम मिश्र ने दाखिल किया पर्चा
उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने भरा है पर्चा। प्रत्याशी श्रवण कुमार मिश्र,ध्रुवराज सिंह,मोइनुद्दीन खान,बृजेन्द्र कुमार चौरसिया ने दाखिल किया पर्चा। सभी ने नामांकन के समय झोंकी अपनी-अपनी ताकत
ट्रेजरार पद के लिए चार प्रत्याशियों ने भरा पर्चा। प्रत्याशी वीरेंद्र प्रताप यादव,रमन कुमार तिवारी, अजीत कुमार तिवारी, गिरजा शंकर मिश्र ने ट्रेजरार पद के लिए दाखिल किया है पर्चा। इन प्रत्याशियों ने भी नामांकन के समय दिखाई अपनी-अपनी ताकत
वहीं सहसचिव प्रशासन पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा। अधिवक्ता अंकुर वर्मा,अजय कुमार पाठक व पुष्पलता मौर्य सहसचिव-प्रशासन पद के लिए भरा है पर्चा। तीनो प्रत्याशियों ने नामांकन के समय दिखाई अपनी-अपनी ताकत
सहसचिव खुर्शीद क्लब पद के लिए अनिल कुमार मिश्र व शिवबहादुर मौर्य ने भरा पर्चा। दोनों प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए हुए आमने-सामने। दोनों उम्मीदवारो ने अपने को बेहतर उम्मीदवार बताते हुए अच्छा कार्य करने का किया दावा
सहसचिव पुस्तकालय पद के लिए दो प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर हुए आमने-सामने। संतोष कुमार यादव व विजय कुमार पांडेय ने सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए भरा है पर्चा। दोनों प्रत्याशियों ने अपने को एक-दूसरे से बेहतर उम्मीदवार बताते हुए मांगा है समर्थन
वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पदो के लिए कुल नौ प्रत्याशियों ने भरा है पर्चा। विधि संवाददाता-अशोक कुमार शुक्ल,हारून अहमद,अशोक सिंह बिसेन,जय प्रकाश मिश्र,मनीष कुमार तिवारी, राजेश कुमार द्विवेदी,अनीस अहमद,संतोष कुमार व शिवप्रताप तिवारी ने भरा है पर्चा
वहीं कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद के लिए भी नौ प्रत्याशियों ने भरा पर्चा। प्रत्याशी राजेश कुमार शुक्ल,प्रदीप कुमार यादव,कुलदीप पाठक,नीरज यादव,नितिन यादव,रेखा गुप्ता,ज्ञानेश्वर द्विवेदी,चंदन भीम व शहजान आगा खां ने कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भरा है पर्चा
आज नामांकन पत्रो की जांच एवं आपत्ति की कार्यवाही होगी सम्पन्न। कल यानी 19 जुलाई को पर्चा वापस लेने के इच्छुक उम्मीदवारो की कार्यवाही होगी पूरी। अगले दिन वैध प्रत्याशियों की सूची आएगी सामने। चुनावी समर में सही-सही कितनों के बीच होगा मुकाबला जल्द होगी स्थिति साफ। 29 जुलाई को कुल 1913 अधिवक्ता मतदाता वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
रिपोर्ट-अंकुश यादव।
[ ब्रेकिंग।–सुल्तानपुर।बल्दीराय ब्लॉक की डीह ग्रामपंचायत की ग्राम प्रधान ममता शुक्ला माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से हुई बहाल।न्यायालय ने जिलाधिकारी के आदेश को किया निरस्त।प्रधान समर्थकों में खुशी की लहर।
- Advertisement -
[कन्या भ्रूण की जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड संस्थानों पर होगी कार्रवाई, मुखबिर को मिलेगा ₹ 60 हजार:-एसीएमओ
तहसील सदर में लिंग चयन के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम
(सुल्तानपुर)तहसील सदर के सभागार में पीसीपीएनडीटी के तहत लिंग चयन और लिंग निर्धारण पर रोक लगाने, कन्या भ्रूण हत्या और बालिकाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बेटियों को लेकर वर्तमान समय में समाज की अवधारणा में बदलाव आया है।बेटियां पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़ी हो रहीं, घर परिवार का आर्थिक बोझ भी उठा रहीं। उन्होंने कहा कि समाज की मुख्य धारा में महिलाएं प्रथम पायदान पर भी हैं। अब वंशावलियो को लेकर समाज की रूढ़िवादी सोंच में बदलाव आया है ।सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि बेटियों को अब लोग बेटे के बराबर शिक्षा देकर उनका लालन-पालन कर रहे हैं।बेटियों को समान दर्जा दिया जा रहा है।वहीं एडिशनल सीएमओ जे.सी सरोज ने कहा कि आज केरल, पांडिचेरी हरियाणा में 1000 पुरुषों के मुकाबले क्रमवार 1084, 1037,879 है ।साथ ही साथ सबसे कम केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव में 618 है। तो वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में बताया कि 922 तथा सुल्तानपुर में प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले 922 महिलाओं का लिंगानुपात है।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सरोज ने कहा कि आज लिंग चयन और लिंग निर्धारण कन्या भ्रूण हो रोकने के लिए विभाग अपने मुखबिर को ₹60 हजार तथा क्लाइंट बनने वाली गुप्तचर महिलाओं को एक लाख ₹ दिए जाने का प्रावधान किया है । कानून विरुद्ध अल्ट्रासाउंड सेंटर यदि भ्रूण की जानकारी देते हैं तो उनपर कड़ी कानूनी करने का प्रावधान है।वहीं डिप्टी चीफ नागेंद्र सिंह ने कहा कि
गर्भवती स्त्री का जबर्दस्ती गर्भपात कराना अपराध है।गर्भपात करने के मकसद से किये गए कार्यों से अगर महिला की मौत हो जाती है या शिशु को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसकी मृत्यु मकसद से किया गया कार्य अपराध होता है,तो कठोर सजा का प्रावधान है।उन्होंने कहा कि वास्तव में कन्या भ्रूण हत्या के लिए कानून से ज्यादा समाज जिम्मेदार है। हमारे देश की अजीब विडम्बना है कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी समाज में यह घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी ने अल्ट्रासाउन्ड तकनीकी के द्वारा भ्रूण-परिक्षण की जानकारी से बेटियां कोख में मारी जा रही हैं।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवागत तहसीलदार देवानंद तिवारी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम, जिसे गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के रूप में भी जाना जाता है, भारत में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और घटते लिंगानुपात को ठीक करने के लिए पारित किया गया था। नामिका अधिवक्ता अमित कुमार पांडेय ने कहा ने बताया कि यह अधिनियम प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगाता है और इसके उल्लंघन के लिए दंड का प्रावधान करता है। वक्ता के रूप में मध्यस्त हरिराम सरोज ने कहा कि जिस घर में जिस घर में मातृशक्ति का अपमान होता है वह घर कभी भी पनपता नही है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर आने से बच्चियों को न रोकें क्योंकि वह आपकी जननी भी हैं, रक्षक भी हैं।पुरुष और महिला में भेदभाव करना बहुत बड़ा अपराध है।संचालन पैरालीगल वालेंटियर योगेश कुमार यादव ने किया।इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो जितेंद्र सिंह ,वरिष्ठ सहायक भृगुदेव तिवारी ,अधिवक्ता अखंडानंद तिवारी, पेशकार राजेंद्र कनौजिया, लेखपाल सर्वेंद्र पटेल, लेखपाल प्रज्ञा सिंह ,पैरालीगल वॉलिंटियर दशरथ ,शुभाष,सुनील राठौर, पूनम गौतम समेत दर्जनों रहे।
“राष्ट्र के लिए आयोजित हो रहा मध्यस्थता अभियान”
(सुल्तानपुर) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं लक्ष्मी कांत शुक्ल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी के समस्त तहसीलो एवं जनपद न्यायालय में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान गत एक जुलाई से 30 सिंतबर तक चलेगा।प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार गुप्ता ने जनमानस से अपील किया है कि वे अपने न्यायालय में लम्बित प्रकरण को जो सुलह-समझौता के योग्य हो और जिसका शीघ्र निस्तारण कराना चाहते है ।वे सम्बन्धित न्यायालय से निवेदन करके अपने प्रकरण को मध्यस्थता केन्द्र में प्रेषित कर निस्तारण करा सकते है।

[ सुल्तानपुर। ब्रेकिंग–कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम बरौला (महुली) में चल रही अवैध पेड़ों की कटान। हरे वृक्षों की कटान के बाद वाहन पर लादे जा रहे कटे पेड़ो के बोटे। बन विभाग व पुलिस विभाग है सोया। एक तरफ प्रदेश में हरियाली को लेकर प्रदेश के मुखिया करोड़ों के वृक्षारोपण का कर रहे दवा। तो वहीं दूसरी तरफ सुल्तानपुर में हरे वृक्षों की कटान पुलिस व वन विभाग के रोक नहीं रुक रही है।
नो एंट्री में दौड़ा ट्रक, लग रहा है जाम
शहर में नो इंट्री व्यवस्था धड़ाम हो गई है। शहर के सकरे ईदगाह रोड पर आए दिन बेरोकटोक ट्रक लेकर चालक दौड़ते है। जिससे लोगों को जाम में जूझना पड़ता है। यहाँ तैनात वर्दीधारी मुकदर्शक बने रहते है। शुक्रवार को करीब 12.30 बजे ट्रक राहुल चौराहे के निकट ईदगाह रोड पर पहुंचा तो भीषण जाम से लोगों को परेशान होना पड़ा। स्कूली बच्चों को काफ़ी देर तक धूप में पसीना बहाना पड़ा।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कलेक्ट्रेट में न्याय मांगने गए वरिष्ठ नागरिक की हुई मौत। धनपतगंज के बहादुरपुर का बताया जा रहा मृतक ओम प्रकाश तिवारी। जबलपुर से जमीन के विवाद के निस्तारण के लिए आए थे सुल्तानपुर। सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में वरिष्ठ नागरिक को चिकित्सक ने घोषित किया मृत।
[: हाईकोर्ट ने सुल्तानपुर डीएम को फटकारा
लखनऊ। लखनऊ हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 43 साल पहले मंजूर अवार्ड (मुआवजे की रकम का याची को भुगतान करने का फैसला) की रकम वसूली पर अमल न करने पर सुल्तानपुर के डीएम को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने इस पर डीएम द्वारा दी गई सफाई को खारिज कर अवार्ड की रकम का। कोर्ट ने सख्त चेतावनी दी कि इसमें नाकाम होने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीएम और पुलिस अधीक्षक को सुनवाई की तिथि 28 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होंगे। कोर्ट ने इन अफसरों से पूछा है कि याची को मंजूर अवार्ड अमल न करके परेशान करने के लिए क्यों न उनपर 10 लाख रुपये का हर्जाना लगाया जाए। न्यायमूर्ति राजन राव और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने यह फैसला सुल्वानपुर के शंकर की याचिका पर दिया। याची ने अवार्ड की
Sultanpur News :- …कहीं छांगुर बाबा के गैंग में तो नही फंसी हैं युवती। विद्युत विभाग के अवर अभियंता आनंद प्रकाश जायसवाल निलंबित।ट्रांसपोर्ट नगर की विद्युत व्यवस्था हुई ध्वस्त
Comments are closed.