- Advertisement -

Sultanpur News :-कर्मचारी की बाइक जेल परिसर से हुई गायब। लगभग 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप।अलका शुक्ला ने ई रिक्शा समेत सवारी गाड़ियों के लिए जारी की एडवाइजरी।

94

ब्रेकिंग सुल्तानपुर, गनपत सहाय पी जी कालेज के कर्मचारी की बाइक जेल परिसर से हुई गायब कोतवाली नगर में दिया प्रार्थना पत्र ,शहर के मुख्य स्थान से हो रही बाइक चोरियों से लोगों में खौफ बना हुआ है। थाना कोतवाली नगर के क्षेत्र में बाइक चोरों का हौसला बुलंद दिखाई दे रहा है। इस बाबत जब प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे किसी बाइक चोरी की जानकारी नहीं है और ना ही प्रार्थना पत्र मेरे पास आया है।

- Advertisement -

ब्रेकिंग न्यूज़

सुल्तानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुल के पास सोमवार दोपहर एक लगभग 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।बकरी चरा रहे बच्चों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद हलियापुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है। थाना प्रभारी हलियापुर तरुण पटेल ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा।

सुल्तानपुर

गैर जनपद से ट्रांसफर होकर आए राजस्व निरीक्षक रामपाल मिश्र बने कानूनगो नगर । वर्तमान राजस्व निरीक्षक नगर इंद्र प्रताप सिंह भेजे गए हसनपुर सर्कल। वासुदेव तिवारी को मिला कूरेभार सर्किल का चार्ज। तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी ने की तबादले की पुष्टि।

- Advertisement -

सुलतानपुर – ARTO सुलतानपुर अलका शुक्ला ने ई रिक्शा समेत सवारी गाड़ियों के लिए जारी की एडवाइजरी,सवारी गाड़ियों को चलाने वाले चालकों को वाहन पर लिखवाना पड़ेगा अपना नाम समेत लाइसेंस समेत मोबाइल नंबर,ARTO अलका शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं समेत स्कूली बच्चियों के प्रति है संवेदनशील,नए फरमान से जहां चालकों की बढ़ी समस्या वही महिलाओं समेत बच्चियों को मिलेगी सहूलियत।

पूरी खबर के लिए देखे awadhi tak चैनल पर।

छांगुर बाबा:- साइकिल से नग, अंगूठी बेचने वाला, चढ़ा ATS के हत्थे,देखे इसकी फर्श से अर्श की पूरी कहानी

Comments are closed.