- Advertisement -
Sultanpur News :-जनपद में 1.22 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन तो ले लिया, लेकिन बिल कभी जमा ही नहीं किया -विपुल कुमार जैन।
उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या गंभीर है, और सुलतानपुर जिले में तो यह समस्या और भी विकट है। इसी मामले को लेकर के.डी न्यूज़ ने विद्युत अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार जैन से मुलाकात कर हकीकत जानी।उन्होंने बताया कि जिले में 4.43 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से 10 हजार से अधिक बकाएदार हैं। इनमें से 2.12 लाख उपभोक्ता 10 हजार रुपये से अधिक के बकाएदार हैं, और उनका कुल बकाया 1212 करोड़ रुपये है।

- Advertisement -
(फ़ोटो में :- विपुल कुमार जैन अधीक्षण अभियंता )
हैरानी की बात यह है कि इनमें से 1.22 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन तो ले लिया, लेकिन बिजली बिल कभी जमा नहीं किया।
तहसील वार बकाए की स्थिति:
- Advertisement -
- बल्दीराय: 30,594 उपभोक्ता बकाएदार
- जयसिंहपुर: 23,153 उपभोक्ता बकाएदार
- लंभुआ: 26,436 उपभोक्ता बकाएदार
- कादीपुर: 28,379 उपभोक्ता बकाएदार
नगरीय क्षेत्रों में बकाए की स्थिति:
- सुलतानपुर नगर: 1.38 लाख उपभोक्ता बकाए में चल रहे हैं
सरकारी विभागों पर भी बिजली बिल का बकाया है, जो लगभग 22 करोड़ रुपये है। इनमें पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग सबसे आगे हैं, जिनका बकाया 4.17 करोड़ रुपये है। बेसिक शिक्षा विभाग का बकाया 3.78 करोड़ रुपये है। बिजली विभाग इन बकाएदारों से वसूली करने के लिए मेगा कैंप आयोजित कर रहा है, जहां उपभोक्ताओं की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है और बिल वसूली की जा रही है।यह जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।
Sultanpur News :- चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित। 40 घंटे बाद मृतक का हुआ अंतिम संस्कार।
Comments are closed.