- Advertisement -

Sultanpur News :- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन। बाइक चोरो का दिनदहाड़े आतंक जारी। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सपा नेताओं ने दी बधाई।विकास भवन में हुआ भावुक विदाई समारोह। साथी टिकट चेकर के विदाई समारोह में साथियों की आंखे हुई नम।

30

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,एक की मौत,चार गंभीर घायल।अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 76 के पास गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा,कार चालक को झपकी आने से खड़ी ट्रक में जा भिड़ी कार।बलिया निवासी भीष्म सिंह (56) की मौके पर मौत,पत्नी किरन सिंह पुत्री श्रेया सिंह,अंकित सिंह और सुमन सिंह गंभीर रूप से घायल।सभी को सिर में गंभीर चोटें,हालत नाजुक।यूपीडा की एंबुलेंस से घायलों को कुमारगंज अस्पताल लाया गया,हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर,कुमारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

- Advertisement -


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग—प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा व्यापारियों पर की गई अभद्र टिप्पणी, बिजली दर बढ़ाने,

शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में चल रही बिजली कटौती को नियंत्रित करने और बिजली के फिक्स रिचार्ज को समाप्त करने को स्थानीय नागरिकों ने बनाया मुद्दा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष कार्यालय के सामने किया गुस्से का इजहार। डीएम सुल्तानपुर के माध्यम से भेजा गया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ज्ञापन। पूर्व सभासद आत्मजीत सिंह टीटू, मनीष साहू अंकित साहू समेत अन्य ने दिया ज्ञापन।


सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र में बाइक चोरो का दिनदहाड़े आतंक जारी। पर्यावरण पार्क के पास से सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी। फैमिली कोर्ट के स्टेनो के बेटे की गाड़ी हुई चोरी। कोतवाली नगर क्षेत्र में लगातार चोरी का सिलसिला जारी। चोरी की घटना पर विराम लगा पाने में कोतवाली पुलिस फेल। फैमिली कोर्ट के स्टेनो के बेटे अनुराग वर्मा के मुताबिक पर्यावरण पार्क के पास गये होने के दौरान मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 44 एसी 7255 को चोरों ने उड़ाया

कोतवाली नगर क्षेत्र में आए दिन लगातार हो रही चोरियां। नगर क्षेत्र स्थित जजेज कालोनी से लेकर अन्य संवेदनशील स्थान भी आ चुका है चोरों के चपेट में। कोतवाली नगर की लचर पुलिसिंग मानी जा रही ऐसी वारदातों की मुख्य वजह। इस घटना के पूर्व भी कई लोगो की मोटरसाइकिल व अन्य कीमती सामान हो चुके है चोरी। पुलिस की लचर व्यवस्था की वजह से लगातार चोरी की वारदातों को दिया जा रहा अंजाम,जिम्मेदार बेखबर

कोतवाली नगर पुलिस कोर्ट परिसर के निकट से एवं जिला अस्पताल परिसर व शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों से हुई कई दर्जन गाड़ी चोरियों के मामले का आज तक नहीं कर सकी है खुलासा। अधिकतर मामलों में लग चुकी है फाइनल रिपोर्ट, कुछ की विवेचना चल रही लम्बित। लूट के कुछ मामलो को चोरी में तोड़-मरोड़कर दिखाने का मामला भी आ चुका है सामने। पीड़ितों के काफी दौड़ भाग व काफी जद्दोजहद के बाद महज शिकायत लेने व एफआईआर दर्ज करने तक सीमित दिखती है कोतवाली पुलिस। चोरों पर नहीं है पुलिस का खौफ। जिम्मेदार अफसर अपने अधीनस्थों की करतूत से बेखबर,चोर-लुटेरे लगातार एक के बाद एक वारदातों को दे रहे अंजाम


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सपा नेताओं ने दी बधाई। जिला बार एसोसिएशन के हालिया चुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,महासचिव दिनेश दूबे और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह को इसौली विधायक ताहिर खान ने शुभकामना दी है। अशोक बिसेन, वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शहजाद अहमद ने मुलाकात की ।इस दौरान सपा नेताओं ने उन्हें मुबारकबाद दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।


[ राजकीय वाहन चालक महासंघ अध्यक्ष शिव शंकर दुबे हुए सेवानिवृत्त, विकास भवन में हुआ भावुक विदाई समारोह

- Advertisement -

सुलतानपुर। जिले के राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष व जिला विकास अधिकारी के सहयोगी शिव शंकर दुबे अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विकास भवन के प्रेरणा सभागार में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सीडीओ अंकुर कौशिक ने श्री दुबे के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा,
“शिव शंकर दुबे ने अपनी जिम्मेदारियों का सदैव निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन किया। विभाग उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। जिला विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा,
कर्मचारी कभी रिटायर नहीं होता, उसका अनुभव और मार्गदर्शन हमेशा संस्थान के लिए अमूल्य होता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने श्री दुबे के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय भविष्य की कामना की। शिव शंकर दुबे ने कहा मेरी सेवा यात्रा में मिले सहयोग, सम्मान और स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा। यह विदाई समारोह केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक कर्मठ और समर्पित कर्मी को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। इस मौके पर डी सी मनरेगा अजीत कुमार सिंह , डीएसटीओ दद्दन , विकास विभाग अध्यक्ष भानू श्रीवास्तव, वाहन चालक महा संघ मंत्री रमन सिंह, संजय श्रीवास्तव , केपी सिंह, राजेश श्रीवास्तव समेत विकास विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


[ बेऔलाद की संपत्ति हड़पने को अमेठी का लालू बना सुल्तानपुर का हरिश्चंद्र, मुकदमा दर्ज

जालसाज साथी परशुराम गिरफ्तार, गोकुल और राम कीर्तन हुए फरार

सुल्तानपुर : संपत्ति हड़पने के लिए अमेठी का लालू सुल्तानपुर में आकर कलयुगी हरिश्चंद्र बन गया। विद्यालय से फर्जी टीसी बनवाई और इसी आधार पर निवास प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र जारी करवा लिया। एसडीएम सदर और कमिश्नरी अदालत से डिग्री भी ले ली। जब पोल खुली तो मजिस्ट्रेट भी हैरत में पड़ गए। सीओ सिटी प्रशांत सिंह की स्वीकृति पर छल, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में धम्मौर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है। हरिश्चंद्र और उसके साथी परशुराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। स्थानीय निवासी रामसमुझ के चाचा भोंदू पुत्र राम आधार बेऔलाद थे। संपत्ति का लाभ लेने के लिए लालू निवासी पूरे इंदई का पुरवा,मजरे संभावा थाना गौरीगंज जिला अमेठी ने साजिश रची। सुल्तानपुर के भोंदू का फर्जी बेटा कागजात में बन बैठा। कुड़वार थाना क्षेत्र के रामापुर स्थित सुभाष बाल विद्या मंदिर से फर्जी टीसी जारी कराई गई। इसी आधार पर फर्जी मतदान पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। और तो और एसडीएम सदर और कमिश्नरी न्यायालय से वरासत कराते हुए जमीन का मालिक बन बैठा। फर्जीवाड़े की पोल खुली तो राजस्व अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी के आदेश पर हुई जांच में तहसीलदार सदर ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने की पुष्टि की। इसी आधार पर विद्यालय से फर्जी टीसी और फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने की पुष्टि हुई। एसडीएम विपिन द्विवेदी ने फर्जीवाड़े की पुष्टि पर धम्मौर थाने में लालू उर्फ हरिश्चंद्र के साथ उनके प्रमुख सहयोगी परशुराम जायसवाल पुत्र गया प्रसाद, गोकुल प्रसाद दुबे पुत्र स्वर्गीय रामराज, राम कीर्तन सिंह पुत्र जुगराज निवासी पलिया थाना धम्मौर के खिलाफ छल, जालसाजी कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध की पुष्टि पर पुलिस ने लालू उर्फ कथित हरिश्चंद्र और परशुराम जायसवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य दोनों साजिशकर्ता गोकुल और राम कीर्तन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। धम्मौर थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने मुख्य साजिशकर्ता हरिश्चंद्र और उनके प्रमुख सहयोगी परशुराम जायसवाल को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। शेष दोनों अभियुक्त भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।


[साथी टिकट चेकर के सेवा पूरा होने पर साथियों की आंखे हुई नम,हुई कार्यों की सराहना

सुलतानपुर – सेवानिवृति समारोह के कार्यक्रम को उत्तर रेलवे CIT सुलतानपुर ने मनाया,विदाई समारोह में साथी टीटियो ने रिटायर्ड शंभू नाथ मिश्र को रामायण के साथ उपहार देकर नम आंखों से विदा किया,CNW के 1994 मे शंभू नाथ ने रेलवे में नौकरी का सफर किया था शुरू,रिटायर्ड टी टी समेत मौजूदा टिटीयों उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन शाखा में विदाई समारोह का किया है आयोजन,आयोजन के दौरान रिटायर्ड हुए शंभू नाथ के कार्यों की हुई प्रशंसा,प्रशंसा के दौरान साथियों ने रिटायर्ड सहित परिजनों को उपहार देकर किया बिदा,लंभुआ के चौकरिया जमकुरी के निवासी है शंभू नाथ मिश्र।

Sultanpur News :- बार एसोसिएशन के चुनाव में अब तक घोषित रिजल्ट इस प्रकार हैं। साँप के काटने से हुई मौत,होमगार्ड सुदामा यातायात विभाग में थे तैनात।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

Comments are closed.