- Advertisement -
Sultanpur News :- प्रयाग अयोध्या रेल खंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।एसडीएम लंभुआ गामिनी सिंगला के खिलाफ किसानों का आंदोलन हुआ उग्र। विद्यार्थियों के झाड़ू लगाने से संबंधित शिक्षक को BSA ने किया गया सस्पेंड। टोर्च की रोशनी में ऑपरेशन, विधायक ताहिर ने लिया संज्ञान। गोवंश का कटा हुआ शव खुले में गया फेंका।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–प्रयाग अयोध्या रेल खंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत। नवतनवां एक्सप्रेस से हुई दुर्घटना। कूरेभार थाना क्षेत्र के सैद खानपुर निवासी राजेंद्र कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हन्ना हरौरा थाना धनपतगंज की हुई मौत। राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय कूरेभार पुलिस पहुंची मौके पर। 6 साल के बच्चे से पिता का साया उठने से गांव में फैला मातम। कूरेभार थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बोले, पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जा रही अग्रिम कार्रवाई।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–तानाशाह किस्म की एसडीएम लंभुआ गामिनी सिंगला के खिलाफ किसानों का आंदोलन हुआ उग्र। तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेताओं की हालत चिंताजनक। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रभात कुमार सिंह और बृजेंद्र चौरसिया की हालत बहुत गंभीर। प्रभात सिंह का सुगर, ऑक्सीजन और पल्स लेवल काफी लो, तथा बृजेंद्र चौरसिया का ब्लड प्रेशर भी लो। थाना अध्यक्ष लंभुआ अखिलेश सिंह ने बताया किसानों को कराया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती। मौके पर सुरक्षा कर्मी तैनात शांति व्यवस्था कायम। प्रशासन को दी जा रही अनशन की रिपोर्ट।
- Advertisement -

[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाते वीडियो वायरल।झाड़ू लगाते बच्चे कैमरे में हुए कैद। अन्य कई शिक्षकों के अनुपस्थित होने के चलते विद्यालय नहीं पहुंच रहे छात्र छात्राएं। पीपी कमैचा ब्लाक के मदारडीह ग्रामसभा में रामनगर गांव का मामला। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता बोले, पीपी कमैचा के संबंधित शिक्षक को किया गया सस्पेंड। चार अन्य ड्यूटी से गायब शिक्षक और एक अन्य शिक्षामित्र का रोका गया वेतन। जिला पंचायत से नियमित सफाई कर्मचारी देने की रखी गई मांग।

[टोर्च की रोशनी में ऑपरेशन, विधायक ताहिर ने लिया संज्ञान
- Advertisement -
सुल्तानपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में हो रहे इलाज मामले को विधायक इसौली ताहिर खान ने लिया संज्ञान में,मुख्य विकास अधिकारी को लिखी चिट्ठी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज़ों को टॉर्च की रोशनी में इलाज किया जा रहा था, विद्युत की समुचित व्यवस्था नही थी मामला संज्ञान में आते ही एक्टिव हुए विधायक ताहिर खान चिट्ठी लिखते हुए कहा कि केंद्र पर साइलेंट जनरेटर लगवाने की व्यवस्था मुख्य विकास अधिकारी करें।
गोवंश का कटा हुआ शव खुले में फेंका
सुल्तानपुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के जादीपुर गांव में तालाब किनारे मिला शव, ग्रामीणों में आक्रोश।शव को चील, कौवे और कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे हैं। शव से उठती दुर्गंध के कारण आसपास के किसानों का खेती-बाड़ी का कामकाज भी प्रभावित हो गया है। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह और प्रदेश महामंत्री जयशंकर द्विवेदी ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अखंड देव मिश्रा बोले, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
पूरी खबर सिर्फ AWADHI TAK पर
बीजेपी के सामने दो बड़ी चुनौतियां, उपराष्ट्रपति पद का इस्तीफा देकर भाजपा के लिए ‘मुसीबत’ खड़ी कर गए जगदीप धनखड़ !
Comments are closed.