सुलतानपुर: निवर्तमान CDO अंकुर कौशिक का भावुक विदाई समारोह सम्पन्न
नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में निवर्तमान सीडीओ अंकुर कौशिक का भावभीना विदाई समारोह सम्पन्न
सुलतानपुर, 26 दिसम्बर।
जनपद सुलतानपुर के नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर कौशिक के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनंद सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री कौशिक की प्रशासनिक दक्षता, नेतृत्व क्षमता, सहज-सौम्य स्वभाव और बेहतर समन्वय कौशल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों ने उनके साथ बिताए गए कार्यकाल के अनुभव साझा किए, जिससे वातावरण भावुक हो उठा।
कार्यक्रम का संचालन डीसी एनआरएलएम के.डी. गोस्वामी ने किया। जिला प्रशासन की ओर से निवर्तमान सीडीओ का विशाल पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
“समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी पहचान” – पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्री अंकुर कौशिक बहुमुखी प्रतिभा के धनी, हंसमुख और समस्याओं का त्वरित समाधान करने वाले अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य कर उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत किया। एसपी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि “हम उन्हें शीघ्र ही एक कुशल जिलाधिकारी के रूप में देखना चाहेंगे।”
“एकीकृत प्रयासों से किया प्रभावी प्रशासन” – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने अपने संबोधन में कहा कि श्री कौशिक ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में न केवल विकास विभाग, बल्कि राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया। उन्होंने मीडिया के साथ उनके बेहतर तालमेल की भी सराहना की।
भावुक विदाई, सभी ने साझा किए अनुभव
समारोह में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, बीडीओ संघ अध्यक्ष, कर्मचारी संघ अध्यक्ष सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए।
“आपसी समन्वय से ही संभव है बेहतर प्रशासन” – अंकुर कौशिक
कार्यक्रम के अंत में निवर्तमान सीडीओ श्री अंकुर कौशिक ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर में कार्य करना उनके लिए गौरव का विषय रहा। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशासन आपसी समन्वय और एकीकृत प्रयासों से ही संभव है। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी अधिकारी नवागंतुक सीडीओ और वर्तमान जिलाधिकारी के साथ मिलकर जनपद को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
#SultanpurNews #CDOVidai #AnkurKaushik #UPAdministration #Collectorate #DistrictNews
रेल कर्मचारी से ₹1 लाख की साइबर ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Comments are closed.