सुलतानपुर में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान – 13 लोगों का चालान, 4 वाहन निरुद्ध

1

सुलतानपुर ब्रेकिंग

जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। पीटीओ (प्रवर्तन अधिकारी) शैलेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान के तहत विरूपाक्ष्य पेट्रोल पंप (धम्मोर रोड), किरन पेट्रोल पंप और लक्ष्मी पेट्रोल पंप (दोस्तपुर बाज़ार) पर औचक निरीक्षण किया।

जांच के दौरान बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वालों पर सख्ती दिखाई गई। नियमों का पालन न करने वाले 13 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

इसी बीच, खनन अधिकारी के साथ संयुक्त जांच में एक ओवरलोड वाहन को निरुद्ध किया गया। वहीं, मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने वाले 3 अन्य वाहनों को भी थानों में निरुद्ध किया गया।

इस अभियान के बाद डीएसओ जीवेश मौर्य ने पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि—
👉 “बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।”

प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां सड़क हादसों पर रोकथाम की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं आम लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

#SultanpurNews #NoHelmetNoPetrol #TrafficRules #UPPolice #RoadSafety #SultanpurBreaking

सुलतानपुर के युवा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव सड़क हादसे में घायल, मदद की अपील

Comments are closed.